इंटर का एडमिट कार्ड आज से डाउनलोड कर सकेंगे परीक्षार्थी
पटना : बिहार बोर्ड ने इंटर परीक्षा का एडमिट कार्ड अपनी वेबसाइट पर जारी कर दिया है. परीक्षार्थी www.srsec.besbbihar.com से एडमिट कार्ड शुक्रवार पांच बजे शाम से डाउनलोड कर सकते हैं. परीक्षार्थियों को एसएमएस से भी इ-एडमिट कार्ड की जानकारी दी जायेगी. कॉलेज-स्कूलों को एडमिट कार्ड को वेरिफाइ करने का निर्देश दिया है. प्राचार्य इस […]
पटना : बिहार बोर्ड ने इंटर परीक्षा का एडमिट कार्ड अपनी वेबसाइट पर जारी कर दिया है. परीक्षार्थी www.srsec.besbbihar.com से एडमिट कार्ड शुक्रवार पांच बजे शाम से डाउनलोड कर सकते हैं. परीक्षार्थियों को एसएमएस से भी इ-एडमिट कार्ड की जानकारी दी जायेगी. कॉलेज-स्कूलों को एडमिट कार्ड को वेरिफाइ करने का निर्देश दिया है. प्राचार्य इस पर हस्ताक्षर करेंगे.
एडमिट कार्ड में कोई दिक्कत होने पर हेल्पलाइन पर फोन करें. हेल्पलाइन नंबर : 0612-2222513, 2232074, 2232227, 2232237, 7835049877, 7835049878, 7835049879. इसके अलावा हेल्प डेस्क bseb.helpdesk@gmail.com पर मेल कर सकते हैं.