नीतीश कुमार NDA में शामिल होने की दिशा में बढ़ा रहे हैं कदम : मांझी

पटना : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और एनडीए के घटक दल हम के नेता जीतन राम मांझी ने नीतीश कुमार के संबंध में बड़ा बयान दिया है. मांझी ने एक क्षेत्रीय चैनल से बातचीत में कहा है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मिलकर काम करने की दिशा में आगे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 3, 2017 11:27 AM

पटना : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और एनडीए के घटक दल हम के नेता जीतन राम मांझी ने नीतीश कुमार के संबंध में बड़ा बयान दिया है. मांझी ने एक क्षेत्रीय चैनल से बातचीत में कहा है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मिलकर काम करने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं. मांझी ने चैनल से बातचीत में यह भी कहा कि हाल में जिस तरह से नीतीश कुमार ने बयान दिये हैं और जिस तरह से नोटबंदी का समर्थन कर रहे हैं, उससे साफ जाहिर होता है कि नीतीश कुमार बीजेपी से मिलने की ओर कदम बढ़ा रहे हैं. मांझी ने कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में इतनी तैयारियों के बाद अचानक जदयू का चुनाव से अलग हट जाना बीजेपी को अपरोक्ष रूप से फायदा पहुंचाने की कवायद है. नीतीश कुमार आने वाले दिनों में एनडीए में शामिल हो सकते हैं.

मांझी ने कहा कि नीतीश कुमार के एनडीए में आने से उनका स्वागत किया जायेगा. मांझी के मुताबिक बदली परिस्थितियों में सीएम नीतीश और पीएम मोदी के बीच की दूरी काफी कम हो रही है. वहीं दूसरी ओर मांझी ने भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश इकाई पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी के नेता सहयोगियों को तरजीह नहीं देते. मांझी ने कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा अगर चाहती तो उन्हें प्रचारक के रूप में इस्तेमाल कर सकती थी. मांझी ने कहा कि यूपी में दलित वोटों का प्रतिशत काफी ज्यादा है और उनके प्रचार में उतरने से पार्टी को काफी फायदा होता और मायावती को नुकसान.

Next Article

Exit mobile version