दहेज की खातिर पुलिसकर्मी ने विवाहिता के साथ किया यह सलूक
एकंगरसराय (नालंदा): दहेज का लेन-देन गैरकानूनी है. साथ ही दंडनीय अपराध भी. इस कानून का उल्लंघन करने वालों को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेजती है, लेकिन बिहार के नालंदा जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें दहेज लोभी स्वयं एक पुलिसकर्मी है. दहेज की लालच में उसने एक ऐसी घटना को अंजाम दिया […]
एकंगरसराय (नालंदा): दहेज का लेन-देन गैरकानूनी है. साथ ही दंडनीय अपराध भी. इस कानून का उल्लंघन करने वालों को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेजती है, लेकिन बिहार के नालंदा जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें दहेज लोभी स्वयं एक पुलिसकर्मी है. दहेज की लालच में उसने एक ऐसी घटना को अंजाम दिया है. जिसके बारे में जानकर लोग दंग रह जायेंगे.
जानकारी के मुताबिक दहेज लोभी पुलिसकर्मी ने एक नवविवाहिता को मारपीट कर घर से निकाला. इस संबंध में पीडि़ता मनीता कुमारी ने एकंगरसराय थाना में पति समेत सास, ससुर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. बताया जाता है कि स्थानीय थाना क्षेत्र के कुंडवापर गांव निवासी बिंदु प्रसाद के पुत्री मनीता कुमारी की शादी हिन्दु रीति रिवाज के साथ कुछ माह पूर्व इस्लामपुर थाने के सखली गांव निवासी कमला प्रसाद के पुत्र संजय कुमार के साथ हुई थी. शादी के कुछ ही दिनों के बाद से ही ससुराल वालों ने नवविवाहिता से मायके के यहां से दस लाख रुपये लाने की मांग किया. नहीं देने पर मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया.आरोपी पुलिस विभाग में कार्यरत हैं.