बजट के लाभ लोगों को बताएं भाजपा कार्यकर्ता : सुशील मोदी

पटना : बिहार के वरिष्ठ भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी ने आज अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं से लोगों को आम बजट के लाभों के बारे में बताने को कहा. उन्होंने कार्यकर्ताओं से लोगों को यह बताने को भी कहा कि बिहार जैसे गरीब एवं पिछड़े राज्यों को इस आम बजट से सबसे अधिक लाभ होगा. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 3, 2017 9:39 PM

पटना : बिहार के वरिष्ठ भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी ने आज अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं से लोगों को आम बजट के लाभों के बारे में बताने को कहा. उन्होंने कार्यकर्ताओं से लोगों को यह बताने को भी कहा कि बिहार जैसे गरीब एवं पिछड़े राज्यों को इस आम बजट से सबसे अधिक लाभ होगा.

यहां राज्य पार्टी मुख्यालय में आयोजित ‘बजट पाठशाला’ को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, ‘‘आपको लोगों के बीच जाना चाहिए और उन्हें आम बजट के बारे में बताना चाहिए. साथ ही बिहार सरकार द्वारा पैदा किए जा रहे भ्रम को लेकर स्थिति भी साफ करनी.” पूर्व उप मुख्यमंत्री ने पार्टी कार्यकर्ताओं को बजट के विभिन्न पहलुओं के बारे में और हर किसी के लिए इसका क्या अर्थ है, इस बारे में विस्तार से बताया.

भाजपा नेता ने कहा कि इस आम बजट से सबसे अधिक लाभ बिहार जैसे राज्यों को होगा. उन्होंने कहा कि कृषि, गरीबी उन्मूलन, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना, कौशल विकास आदि के लिए आबंटन में कई गुना वृद्धि की गयी है जिसका लाभ इस राज्य को मिलेगा.

आम बजट में बिहार का जिक्र नहीं किए जाने को लेकर नीतीश कुमार के बयान पर उन्होंने कहा, ‘‘ यदि लालू प्रसाद जैसे लोग इस तरह की मांग करते तो मैं यह समझ सकता, लेकिन मुझे तब आश्चर्य हुआ जब नीतीश कुमार जैसे शिक्षित व्यक्ति जो रेल मंत्री रहे हैं, ने इस तरह की मांग की. बजट में प्रत्येक राज्य के लिए अलग से पेज रखने की कोई परंपरा नहीं है.”

Next Article

Exit mobile version