सीमेंट फैक्टरी में चाली से दब कर मजदूर की मौत
मुआवजे को लेकर मजदूरों ने रोका काम दनियावां : शाहजहांपुर थाना क्षेत्र की एक निजी सीमेंट फैक्टरी में शुक्रवार को क्रेन से छूट कर गिरी लोहे की चाली की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत हो गयी. हादसे के बाद कंपनी के मजदूरों ने मृत मजदूर के परिजनों को मुआवजे और नौकरी देने […]
मुआवजे को लेकर मजदूरों ने रोका काम
दनियावां : शाहजहांपुर थाना क्षेत्र की एक निजी सीमेंट फैक्टरी में शुक्रवार को क्रेन से छूट कर गिरी लोहे की चाली की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत हो गयी. हादसे के बाद कंपनी के मजदूरों ने मृत मजदूर के परिजनों को मुआवजे और नौकरी देने की मांग को लेकर घंटो काम बंद रखा.
मरनेवाले मजदूर की पहचान मध्यप्रदेश के सतना जिला के अमदरा थाना के मैहर गांव निवासी शिव प्रसाद कुशवाहा के पुत्र कमलेश प्रसाद कुशवाहा(41वर्ष) के रूप में हुई. बताया जाता है कि सीमेंट फैक्टरी में हाजी एपी बाबा कंपनी का मजदूरों की सप्लाइ करती है और वह उसी से जुड़ा हुआ था.
मौके पर पहुंचे फतुहा डीएसपी अनोज कुमार, दनियावां बीडीओ रवि कुमार और शाहजहांपुर,फतुहा,दनियावां ,खुसरूपुर और दीदारगंज के थानाध्यक्षों ने मजदूरों को समझा -बुझा कर एक लाख रुपये तत्काल मुआवजा देकर मामले को शांत कराया. बताया जाता है कि मृतक के परिजनों को कंपनी से बारह लाख रुपये देने का आश्वासन दिया गया है. मृतक के पुत्र के बयान पर शाहजहांपुर थाना में मामला दर्ज कराया गया है़