बिहार सरकार केंद्रीय बजट पर लोगों में फैला रही है भ्रम : सुमो
पटना : पूर्व उपमुख्यमंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि आम बजट से बिहार को सर्वाधिक लाभ होगा. आम बजट में काला धन को रोकने और डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए कई उपाय किये गये हैं. बजट रोजगार को बढ़ाने वाला है. इससे किसानों व आम लोगों को […]
पटना : पूर्व उपमुख्यमंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि आम बजट से बिहार को सर्वाधिक लाभ होगा. आम बजट में काला धन को रोकने और डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए कई उपाय किये गये हैं. बजट रोजगार को बढ़ाने वाला है. इससे किसानों व आम लोगों को लाभ होगा.मोदी ने शुक्रवार को पार्टी कार्यालय में बजट पाठशाला लगायी. पाठशाला में उन्होंने विस्तार से बजट के बारे में जानकारी दी. पार्टी की ओर से इस तरह का पहला आयोजन किया गया. उन्होंने कहा कि पार्टी नेता लोगों के बीच जाकर बजट की जानकारी देंगे. बजट पाठशाला में पार्टी के कई प्रमुख नेता शामिल हुए. इस मौके पर पूर्व मंत्री नीतीश मिश्रा, रेणु कुशवाहा, भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय और विधानसभा में विरोधी दल के मुख्य सचेतक अरुण सिन्हा भी मौजूद थे.
मोदी ने बजट पाठशाला में साफगोई से स्वीकार किया कि काला धन का सबसे अधिक उपयोग राजनीति में चुनाव खर्च के रूप में होता है. बजट से इसमें में सुधार का किया गया है. बजट में बिहार को कुछ नहीं मिलने वाले को आड़े हाथों लेते हुए मोदी ने कहा कि बजट में हर राज्य के लिए अलग-अलग कुछ नहीं होता है.
विशेष पैकेज के रूप में बिहार को पहले ही बहुत मिला है और उससे काम हो रहा है. वित्तीय वर्ष 2017-18 के बजट से बिहार जैसे राज्यों को बहुत लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद जैसे नेता अगर बजट की आलोचना करते हैं तो समझ में आती है. लेकिन, नीतीश कुमार जैसे जानकार अगर यह कहें कि बजट में बिहार के लिए कुछ नहीं है तो यह समझ से परे है.