बक्सर में चमत्कार! 3486 मुरदे भी उठा रहे पेंशन

मंगलेश तिवारी बक्सर : मुरदे भी उठा रहे हैं पेंशन. यह ‘चमत्कार’ बक्सर जिले में पकड़ में आया है. जब पेंशन राशि भेजने के लिए विभागीय निर्देश पर लाभुकों के बैंक खातों को आधार से लिंक किया गया, तो पता चला कि 3486 मृत और 1125 लापता लोग विभिन्न योजनाओं में पेंशन ले रहे हैं.अब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 4, 2017 7:01 AM
मंगलेश तिवारी
बक्सर : मुरदे भी उठा रहे हैं पेंशन. यह ‘चमत्कार’ बक्सर जिले में पकड़ में आया है. जब पेंशन राशि भेजने के लिए विभागीय निर्देश पर लाभुकों के बैंक खातों को आधार से लिंक किया गया, तो पता चला कि 3486 मृत और 1125 लापता लोग विभिन्न योजनाओं में पेंशन ले रहे हैं.अब विभाग की आेर से कार्रवाई करने की तैयारी चल रही है. जिले में विभिन्न योजनाओं में पेंशन के नाम पर खूब खेल हुआ है. विभागीय निर्देश पर कई बार भौतिक सत्यापन भी हुआ, लेकिन अपात्रों को सूची से बाहर नहीं किया जा सका. जाहिर सी बात है, इसमें विभागीय कर्मचारियों की मिलीभगत है. सरकार के निर्देश पर अपात्रों को चिह्नित करने का काम शुरू हुआ, तो यह संख्या 10 हजार से ज्यादा हो गयी. अभी यह संख्या और बढ़ सकती है. 1125 ऐसे लाभुकों का पता चला है, जिनका कोई पता ही नहीं है. विधवा, वृद्धावस्था और विकलांग पेंशनधारकों के सत्यापन के बाद इसका पता चल रहा है. सभी फर्जी लाभुकों का खाता इ लाभार्थी पोर्टल पीएफएमएस द्वारा रिजेक्ट कर दिया गया है.
जिले में थे एक लाख 28 हजार 823 लाभुक
सामाजिक सुरक्षा के तहत पेंशन का लाभ पानेवाले लाभुकों की संख्या एक लाख 28 हजार 823 थे. चौंकानेवाले तथ्य हैं कि 10 हजार 199 पेंशन गलत हाथों में पहुंच रही थी. बक्सर जिले में ऐसे तीन हजार 486 लाभुकों के खाते में प्रतिमाह राशि भेजी जा रही थी, जिनकी मृत्यु हो चुकी है.
लगेंगे कैंप
जिले के सभी प्रखंड मुख्यालयों पर आधार कार्ड बनाने के लिए मेगा कैंप लगाया जायेगा. ये कैंप सभी प्रखंड मुख्यालयों व सभी पंचायतों में विभिन्न तिथियों को लगेंगे. इसकी जानकारी संबंधित प्रखंड से ली जा सकती है. बैंक खाता डिटेल्स नहीं जमा करनेवाले लाभुकों को पेंशन लाभ से वंचित कर दिया जायेगा.
खातों को आधार से िलंक करने पर खुलासा, 1125 लाभुकों का अता-पता नहीं
अमीर भी ले रहे पेंशन : यह बात भी सामने आयी कि गरीबी रेखा से ऊपर के लोग भी गरीबों की पेंशन ले रहे हैं. यह खुलासा लाभुकों का डिटेल्स इ-लाभार्थी पोर्टल पर डालने के पूर्व किये जा रहे सर्वे में हुआ.
डोर-टू-डोर होगा सत्यापन
इ लाभार्थी पोर्टल पर लाभुकों का डाटा अपलोड होने के बाद बाकी लाभुकों का डोर-टू-डोर सर्वे कराया जायेगा. इसके लिए आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका डोर-टू-डोर सर्वे करेंगी. लाभुकों का खाता व आधार संख्या और आधार लिंक का सहमति पत्र भी प्राप्त करेंगी. पोर्टल से जिन पेंशनधारियों के खाते रिजेक्ट किये गये हैं, उनका सत्यापन कराया जायेगा.
इ लाभार्थी पोर्टल पर लाभुकों का डिटेल्स अपलोड किया गया है, जिनमें 3486 मृतकों के नाम पर पेंशन लेने की बात सामने आयी. संबंधित सूची पंचायत भवनों पर िचपकाने के बाद दावा-आपत्ति मांगी गयी है.
अशोक कुमार चौधरी, सहायक निदेशक

Next Article

Exit mobile version