शाहनवाज का दावा : 300 से अधिक सीटों से भाजपा उत्तर प्रदेश में सरकार बनायेगी

पटना : भाजपा के वरिष्ठ नेता सैयद शाहनवाज हुसैन ने अपनी पार्टी के 300 से अधिक सीटों से विजयी होकर उत्तर प्रदेश में सरकार बनाने का दावा करते हुए शनिवार को कहा कि भाजपा को सपा और कांग्रेस गठबंधन नहीं रोक सकती. पटना स्थित भाजपा के प्रदेश कार्यालय में संवाददाताओं से हुसैन ने अपनी पार्टी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 4, 2017 6:53 PM

पटना : भाजपा के वरिष्ठ नेता सैयद शाहनवाज हुसैन ने अपनी पार्टी के 300 से अधिक सीटों से विजयी होकर उत्तर प्रदेश में सरकार बनाने का दावा करते हुए शनिवार को कहा कि भाजपा को सपा और कांग्रेस गठबंधन नहीं रोक सकती. पटना स्थित भाजपा के प्रदेश कार्यालय में संवाददाताओं से हुसैन ने अपनी पार्टी के 300 से अधिक सीटों से विजयी होकर उत्तर प्रदेश में सरकार बनाने का दावा करते हुए कहा कि भाजपा को सपा और कांग्रेस गठबंधन नहीं रोक सकती. उन्होंने यह भी कहा कि उनकी पार्टी गोवा, पंजाब, उत्तराखंड और मणिपुर में भी विधानसभा चुनाव जीतेगी.

हुसैन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक बड़ी चुनावी रैली को संबोधित किया है. रैली के दौरान लोगों में जबरदस्त उत्साह था. उन्होंने अपनी पार्टी के विकास और सुशासन के नाम पर हमलोग वहां विधानसभा चुनाव में करीब 300 सीट जीतेगी. हुसैन ने विपक्षी दलों के तीन अंकों का आंकड़ा तक नहीं पहुंचने का दावा करते हुए कहा कि कांग्रेस किसी से गठबंधन कर ले एकल अंक से अधिक नहीं बढ़ सकेगी. उन्होंने उत्तर प्रदेश के देश की आपराधिक राजधानी बन जाने का आरोप लगाते हुए कहा कि आपराधिक और भ्रष्टाचारी समाजवादी पार्टी-कांग्रेस गठबंधन वहां भाजपा को नहीं रोक सकती है.

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता हुसैन ने हर दिन उत्तरप्रदेश में 7650 आपराधिक घटना घटने का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रत्येक दिन वहां औसतन 24 बलात्कार, 13 हत्या, 19 दंगा, 33 अपहरण और 136 चोरी की घटना घट रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश की जनता अखिलेश यादव सरकार के कुशासन और विफलता को नहीं भूल सकती और उनकी सहयोगी पार्टी कांग्रेस ने भी 27 साल बुरा हाल के नारे के जरिये वहां की सरकार पर प्रश्न उठाया था.

सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि 21 करोड़ की आबादी वाले उत्तरप्रदेश की जनता एक मेट्रो लाइन और एक एक्सप्रेस-वे से संतुष्ट नहीं है, बल्कि वहां के मुख्यमंत्री को सभी जिलों की आवश्यकता का ख्याल रखना चाहिए था. एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के फिर से भाजपा के करीब आने की अटकलों से इंकार करते हुए नोटबंदी का समर्थन किये जाने और फिर प्रधानमंत्री के शराबबंदी की प्रशंसा किये जाने का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि हमलोगों ने एक-दूसरे के बेहतर कार्य का समर्थन किया है, पर जहां तक गठबंधन की बात है, इसे लेकर कोई चर्चा नहीं और न ही इसकी उन्हें कोई जानकारी है.

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में कोई संभावना नहीं दिखायी पड़ने के कारण लालू प्रसाद और नीतीश कुमार आराम कर रहे हैं. अगर वे लड़ने की स्थिति में होते, तो वहां जरूर चुनाव लड़ते. हुसैन ने घोषणा की कि धान अधिप्राप्ति में बिहार सरकार के विफल रहने को लेकर भाजपा आगामी 6 फरवरी से प्रदेश के सभी जिला मुख्यालय पर धरना देगी.

Next Article

Exit mobile version