रैन-बसेरा व शौचालय निर्माण को निगम ने मांगें 151 करोड़ रुपये
पटना. रैन-बसेरा और नये निर्माण के लिए नगर आयुक्त अभिषेक सिंह ने नगर विकास व आवास विभाग के प्रधान सचिव को पत्र लिख कर 151 करोड़, 86 लाख, 86 हजार, 800 रुपये की मांग की है. इसके लिए नगर आयुक्त ने कुल दस जगहों का ब्योरा दिया है. जहां, नगर निगम की ओर से सौंदर्यीकरण […]
पटना. रैन-बसेरा और नये निर्माण के लिए नगर आयुक्त अभिषेक सिंह ने नगर विकास व आवास विभाग के प्रधान सचिव को पत्र लिख कर 151 करोड़, 86 लाख, 86 हजार, 800 रुपये की मांग की है. इसके लिए नगर आयुक्त ने कुल दस जगहों का ब्योरा दिया है.
जहां, नगर निगम की ओर से सौंदर्यीकरण का काम किया जाना है. इसमें कुनकुन सिंह लेन स्थित रैन बसेरा सौंदर्यीकरण के लिए 755100 रुपये, अशोक राजपथ में सामुदायिक शौचालय के लिए 423600 रुपये, पटना सायंस कॉलेज के पास रैन बसेरा के लिए 1028600 रुपये, मैक डोवेल गोलंबर के पास रैन बसेरा के लिए 1028600 रुपये, दरियापुर में 4225300 रुपये, दरियापुर ब्लॉक बी में रैन बसेरा के लिए 2730000 रुपये, सैदपुर ब्लॉक बी के लिए 4747500 रुपये के अलावे कुनकुन सिंह लेन मोड़ पर शौचालय निर्माण के लिए 248100 रुपये राशि की जरूरत है.