22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेली-तमोली जाति को अत्यंत पिछड़ा वर्ग में शामिल करने के खिलाफ याचिका खारिज

पटना. पटना उच्च न्यायालय ने तेली और तमोली जाति को अत्यंत पिछड़ा वर्ग में शामिल करने के सरकार के फैसले के खिलाफ दायर याचिका को खारिज कर दिया है. कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश जस्टिस हेमंत गुप्ता और जस्टिस सुधीर सिंह की खंडपीठ ने शनिवार को इस संबंध में दायर याचिका पर अपना फैसला सुनाया. कोर्ट ने […]

पटना. पटना उच्च न्यायालय ने तेली और तमोली जाति को अत्यंत पिछड़ा वर्ग में शामिल करने के सरकार के फैसले के खिलाफ दायर याचिका को खारिज कर दिया है. कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश जस्टिस हेमंत गुप्ता और जस्टिस सुधीर सिंह की खंडपीठ ने शनिवार को इस संबंध में दायर याचिका पर अपना फैसला सुनाया.

कोर्ट ने कहा कि तेली और तमोली जाति को अत्यंत पिछड़ा वर्ग में शामिल करने का सरकार का फैसला नीतिगत है. कोर्ट इसमें हस्तक्षेप नहीं करेगी. राज्य सरकार ने 2015 में दोनों ही जातियों को अत्यंत पिछड़ा वर्ग की सूची में शामिल कर लिया है. सरकार के इस निर्णय को चुनौती दी गयी थी.

टीइटी परीक्षा नहीं होने पर अभ्यर्थी गये हाइकोर्ट
पटना. टीइटी और एसटीइटी की परीक्षा दिसंबर 2016 तक नहीं होने के कारण कई अभ्यर्थियों ने हाइकाेर्ट का दरवाजा खटखटाया है. अभ्यर्थियों ने पीआइएल फाइल किया है. अभ्यर्थियों ने बताया कि कोर्ट ने 19 सितंबर, 2016 को ही फैसला दिया था कि दिसंबर 2016 तक टीइटी और एसटीइटी लेना होगा. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने 17 और 18 दिसंबर को तिथि भी घोषित कर दी थी. इसके बाद भी परीक्षा नहीं ली गयी. इसको लेकर अब अभ्यर्थी के पास कोई उपाय नहीं है. अब हाइकोर्ट ही फैसला लेगी.
सगाई के बाद शादी से इनकार युवती पहुंची महिला हेल्पलाइन
पटना. राजापुर निवासी परिवर्तित नाम नेहा की सगाई पटना निवासी से इंजीनियर लड़के से हुई थी. नवंबर में सगाई धूमधाम से की गयी. शादी की तारीख भी तय हो चुकी थी. लेकिन, सगाई के बाद लड़का और उसके परिवारवालों ने अचानक से लड़की से शादी करने से इनकार कर दिया. इस पर युवती ने लड़केवालों के खिलाफ महिला हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज करायी है. जिसमें युवती ने बताया कि शादी से पहले भी लड़का और उसके परिवारवाले उसे देखने के बाद पसंद किया था. उसके बाद सगाई और पैसों की लेन-देन की भी बात तय हुई थी. लेकिन, सगाई के बाद भी किसी तरह की कोई परेशानी नहीं थी. फोन पर बात भी होती थी. लेकिन, अब लड़केवाले शादी से इनकार कर गये हैं. ऐसे में पूरे समाज में मेरी बदनामी हो गयी है.
मामले में की जायेगी जांच : सगाई कर धोखा दिया गया है. ऐसे में उसके खिलाफ कार्रवाई होगी. युवती की शिकायत पर महिला हेल्पलाइन की ओर से लड़केवाले को कार्यालय बुलाया गया. दो दिनाें के अंदर लड़केवाले को कार्यालय पहुंच कर मामले में पक्ष में रखने को कहा गया. हेल्पलाइन की परियोजना प्रबंधक प्रमीला कुमारी ने बताया कि सगाई के बाद शादी से इनकार करने से लड़कीवालों की बदनामी हुई है. ऐसे में उन्हें खास वजह बतानी होगी. मामले में छानबीन कर सुनवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें