छात्रा के एडमिट कार्ड पर छात्र की तसवीर सब्जेक्ट कोड भी बदल दिया, हुआ हंगामा

पटना: परीक्षा फाॅर्म में भरा बायोलॉजी. एडमिट कार्ड में मैथेमेटिक्स लिखा है. संस्कृत की जगह उर्दू विषय भर दिया. छात्रा के एडमिट कार्ड पर छात्र की तसवीर है. वहीं, छात्र को फीमेल कैटेगरी में डाल दिया गया है. ये गलतियां इंटरमीडिएट, 2017 के सैकड़ों परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड में मिली हैं. काॅलेज द्वारा एडमिट कार्ड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 5, 2017 7:48 AM
पटना: परीक्षा फाॅर्म में भरा बायोलॉजी. एडमिट कार्ड में मैथेमेटिक्स लिखा है. संस्कृत की जगह उर्दू विषय भर दिया. छात्रा के एडमिट कार्ड पर छात्र की तसवीर है. वहीं, छात्र को फीमेल कैटेगरी में डाल दिया गया है. ये गलतियां इंटरमीडिएट, 2017 के सैकड़ों परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड में मिली हैं. काॅलेज द्वारा एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद परीक्षार्थियों का विराेध शुरू हो गया. सैकड़ों परीक्षार्थी तो बिहार विद्यालय परीक्षा समिति कार्यालय तक पहुंचे और विरोध-प्रदर्शन किया. इसके बाद बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने दो दिन का समय एडमिट कार्ड में सुधार के लिए दिया है. पांच और छह फरवरी को कॉलेज और स्कूल प्रशासन सारे एडमिट कार्ड की अच्छी तरह से मिलान करके समिति कार्यालय को सूचित करेंगे.
फॉर्मेट देख कर, एडमिट कार्ड में करे सुधार : समिति ने बोर्ड की वेबसाइट और अखबारों में परीक्षा फॉर्म के फॉर्मेट की विज्ञप्ति डाली है. इसके साथ समिति ने निर्देश दिया है कि इस फाॅर्मेट को देख कर त्रुटि में सुधार कॉलेज और स्कूल प्राचार्य करें. एडमिट कार्ड में कहां पर क्या जानकारी भरनी है, इसे भी समिति के फॉर्मेट में स्पष्ट तरीके से समझाया गया है.
दिन भर आते रहे फोन : एडमिट कार्ड में गड़बड़ी की सूचना समिति कार्यालय में शनिवार सुबह से ही टेलीफोन के जरिये आती रही. परीक्षार्थी अपनी समस्या और एडमिट कार्ड में गड़बड़ी की सूचना समिति के हेल्प लाइन नंबर पर देते रहे. समिति से मिली जानकारी के अनुसार एडमिट कार्ड में किसी तरह की गड़बड़ी होने पर सूचना देने के लिए हेल्प लाइन नंबर जारी किया गया था. सुबह 10 बजे से एक बजे दिन तक समिति में 85 कॉल केवल एडमिट कार्ड की त्रुटि को लेकर थे.
हेल्प लाइन नंबर
0612- 2222513, 2232074, 2232227, 2232239, 2232257, 7835049877, 7835049878, 7835049879
प्रिंसिपल की गलती, सजा छात्रों को : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से पहले ही स्कूल और कॉलेज प्रशासन को निर्देश दिया था कि परीक्षा फॉर्म कॉलेज और स्कूल के प्रिंसिपल ही भरेंगे. प्रिसिंपल को परीक्षार्थियों से उनके डिटेल्स लेने थे. सभी परीक्षा फॉर्म प्रिंसिपल को खुद भरना था, लेकिन ऐसा नहीं किया गया. परीक्षा फॉर्म भरने में कई तरह की गलतियां हैं. समिति ने तीन बार कॉलेज और स्कूलों को सुधार करने का मौके भी दिये थे.
एडमिट कार्ड में ऐसी गलतियां
फोटो बदल गया है. कई एडमिट कार्ड में फोटो नहीं है
सब्जेक्ट बदल गये हैं
काॅलेज का नाम बदल गया है
मेल और फीमेल की कैटेगरी बदल गयी है
जन्म तिथि बदल गयी है
मुख्य सब्जेक्ट की जगह ऑप्शनल सब्जेक्ट आ गया है
नाम की स्पेलिंग गलत है
माता-पिता के नाम में गलतियां

Next Article

Exit mobile version