पटना में 351 किलोमीटर सीवरेज नेटवर्क बनेगा

नमामि गंगे परियोजना के तहत निर्माण पटना : राजधानी के बेऊर और सैदपुर जोन में सीवरेज नेटवर्क का निर्माण होगा. इसके लिए राज्य सरकार ने योजना की पुनरीक्षित लागत की प्रशासनिक स्वीकृति दे दी है. इनका निर्माण नमामि गंगे परियोजना के तहत विश्व बैंक संपोषित योजना से किया जायेगा. इसके लिए कार्यकारी एजेंसी बुड़को का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 6, 2017 8:05 AM
नमामि गंगे परियोजना के तहत निर्माण
पटना : राजधानी के बेऊर और सैदपुर जोन में सीवरेज नेटवर्क का निर्माण होगा. इसके लिए राज्य सरकार ने योजना की पुनरीक्षित लागत की प्रशासनिक स्वीकृति दे दी है. इनका निर्माण नमामि गंगे परियोजना के तहत विश्व बैंक संपोषित योजना से किया जायेगा. इसके लिए कार्यकारी एजेंसी बुड़को का चयन किया गया है. पहले चरण में कुल 351 किलोमीटर का निमार्ण होगा. इसमें सैदपुर जोन में 172.50 किलोमीटर सीवरेज निर्माण पर Rs 426.71 करोड़ और बेऊर जोन में 179.74 किलोमीटर निर्माण पर Rs 394.89 करोड़ खर्च होंगे.
नगर विकास एवं आवास विभाग ने नगर निगम क्षेत्र के अंदर आनेवाले सभी घरों व प्रतिष्ठानों को सीवरेज प्रणाली से जोड़ने के लिए पूरे शहरी क्षेत्र को छह जोन में बांटा है. इसमें दीघा, बेऊर, सैदपुर, कंकड़बाग, पहाड़ी और करमलीचक शामिल है. भूमि उपलब्धता के आधार पर पहले चरण में केवल बेऊर और सैदपुर, पहाड़ी और करमलीचक के एसटीपी और सीवरेज नेटवर्क का डीपीआर तैयार कर विश्व बैंक संपोषित एनजीआरबीए व एनएमसीजी की स्वीकृति के लिए भेजा गया था. इसमें बेऊर में 43 एमएलडी क्षमता का एसटीपी बनना है.
सैदपुर में 60 एमएलडी क्षमता का एसटीपी के साथ 172 किलोमीटर का सीवरेज नेटवर्क बनना है. करमलीचक में 37 एमएलडी का एसटीपी और 96.54 किलोमीटर का सीवरेज नेटवर्क तैयार होना है. पहाड़ी में 60 एमएलडी क्षमता का एसटीपी और 110.65 किलोमीटर का सीवरेज नेटवर्क तैयार किया जायेगा. इसमें बेऊर एसटीपी योजना को राज्य मंत्रिपरिषद की स्वीकृति प्राप्त है. ऐसी स्थिति सैदपुर एसटीपी की भी है. इसे भी कैबिनेट की स्वीकृति मिली है. बेऊर सीवरेज नेटवर्क और सैदपुर सीवरेज नेटवर्क योजना की प्रशासनिक स्वीकृति मिल गयी है.
बेऊर जोन के सीवरेज नेटवर्क को तीन सालों में पूरा किया जाना है. इस पर खर्च होनेवाली राशि में राज्यांश 30 फीसदी के साथ योजना में हुई वृद्धि राशि के साथ सेंटेज की राशि कुल 236 करोड़ राज्यांश के रूप में दिये जाने का प्रशासनिक स्वीकृति मिल गयी है. इसी तरह से सैदपुर जोन में निर्मित होनेवाले 172.50 किलोमीटर के नेटवर्क पर होनेवाले कुल खर्च 426.71 करोड़ राज्य सरकार द्वारा 238.67 करोड़ की राशि दी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version