14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेलवे की स्वायतता समाप्त कर उसका बंटाधार कर दिया गया : नीतीश

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश ने केंद्र सरकार पर आज प्रहार करते हुए कहा कि रेल बजट को आम बजट में समाहित किया जाने से रेलवे की स्वायतता समाप्त हो गयी है. पटना में आज आयोजित लोक संवाद कार्यक्रम के बाद पूर्व रेल मंत्री नीतीश कुमार ने मीडिया प्रतिनिधियों से कहा कि रेल बजट […]

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश ने केंद्र सरकार पर आज प्रहार करते हुए कहा कि रेल बजट को आम बजट में समाहित किया जाने से रेलवे की स्वायतता समाप्त हो गयी है. पटना में आज आयोजित लोक संवाद कार्यक्रम के बाद पूर्व रेल मंत्री नीतीश कुमार ने मीडिया प्रतिनिधियों से कहा कि रेल बजट को आम बजट में समाहित करके रेलवे की स्वायतता एवं कार्यकुशलता पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने से इनकार नहीं किया जा सकता है. रेल का जो आकर्षण था, वह समाप्त हो गया.

रेलवे का बंटाधार

उन्होंने केंद्र पर आरोप लगाया कि रेल के बारे में न सोच है, न नजरिया है, जबकि रेल ही आवागमन का मूल स्त्रोत है. रेलवे में सफाई की व्यवस्था न के बराबर है. प्रथम क्लास एसी में तीसरी श्रेणी से बदतर सफाई है. न रेल समय पर चलती है और न ही स्वच्छता का ध्यान है. सफाई और ट्रेन के समय पर चलने पर ध्यान केंद्रित करने के बजाए यह प्रचार किया जा रहा है कि वाट्सएप पर संदेश भेजने पर यात्रियों को दूध और अन्य कुछ सामग्री की आपूर्ति की जायेगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि अब रेलवे का बंटाधार कर दिया उसकी स्वायतता को खत्म करके.

बायो शौचालय पुराना

बायो शौचालय की शुरुआत किये जाने के बारे में नीतीश ने कहा कि यह पुरानी है और उनके रेल मंत्रित्वकाल में ऐसा दक्षिणी रेलवे में किया जा चुका है. उन्होंने रेलवे द्वारा बिहार के लिए आवंटन में 16.56 प्रतिशत की वृद्धि किये जाने का दावा किये जाने पर उस पर बरसते हुए कहा कि पहले उन्हें यह बताना चाहिए कि पिछले साल कितनी राशि खर्च की गयी और कितने लक्ष्य की पूर्ति की गयी. उल्लेखनीय है कि गत एक फरवरी को वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा पेश किये गये आम बजट के अगले दिन पूर्व मध्य रेल द्वारा पिछले साल की तुलना में वर्ष 2017..18 के लिए बिहार के वास्ते 16.56 प्रतिशत अधिक राशि का प्रावधान किए जाने का दावा किया गया था.

नीतीश ने पूछा कि भागलपुर में नया रेल मंडल बनाये जाने की घोषणा का क्या हुआ. उनके रेल मंत्रित्वकाल में रेलवे को 14.5 प्रतिशत की प्रतिपूर्ति हुई. इस दौरान स्वीकृत दानापुर-क्यूल रेलट्रैक का क्या हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें