दिल्ली में तैनात सहरसा बिहार निवासी आयकर अधिकारी के आवास पर CBI छापा

पटना / सहरसा : सीबीआइ की विशेष टीम ने सोमवार को दिल्ली में तैनात आयकर आयुक्त (अपील) हरिवंश कुमार चौधरी के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति (डीए) में मामला दर्ज किया. चौधरी 1988 बैच के आइआरएस अधिकारी हैं. उनके खिलाफ करीब पांच करोड़ रुपये की अवैध संपत्ति का मामला दर्ज किया गया है. सीबीआइ की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 6, 2017 10:42 PM

पटना / सहरसा : सीबीआइ की विशेष टीम ने सोमवार को दिल्ली में तैनात आयकर आयुक्त (अपील) हरिवंश कुमार चौधरी के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति (डीए) में मामला दर्ज किया. चौधरी 1988 बैच के आइआरएस अधिकारी हैं. उनके खिलाफ करीब पांच करोड़ रुपये की अवैध संपत्ति का मामला दर्ज किया गया है. सीबीआइ की अलग-अलग टीमों ने इनके बिहार समेत 12 अलग-अलग ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की है. बिहार के सहरसा जिले के महिषी नामक स्थान में उनके पैतृक निवास के अलावा दिल्ली स्थित कार्यालय और आवास, चेन्नई और सूरत में 12 ठिकानों को घंटों खंगाला गया. इस दौरान उनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में काफी दस्तावेज और कई अहम कागजात मिले हैं. इस मामले में कई संपत्ति उनकी पत्नी और अन्य सगे-संबंधी के नाम पर भी मिले हैं. सीबीआइ ने उनकी पत्नी और अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ भी एफआइआर दर्ज किया है.

जांच के दौरान उनके नाम से कई निजी कंपनियों के कागजात और शेयर भी मिले हैं. इनमें कुछ कंपनियां अधिकारी की पत्नी और बेटे के नाम से मिले हैं. इसके अलावा चेन्नई और सूरत के कुछ सीए (चार्टड एकाउंटेंट) के यहां भी इससे संबंधित सर्च किया गया है. ये सीए इनकी कंपनी में और अवैध कमाई को व्हाइट करने के खेल में शामिल थे. इस बात के भी बड़े स्तर पर प्रमाण मिले हैं. सर्च के दौरान यह बात सामने आयी है कि ये आइआरएस अधिकारी जिन-जिन स्थानों पर ज्यादा समय तक पोस्टेड रहे हैं, वहां-वहां इन्होंने बड़े स्तर पर अवैध संपत्ति बनायी है.

Next Article

Exit mobile version