सड़क दुर्घटना में बाइक सवार की गयी जान

ट्रक को पुलिस ने किया बरामद मनेर : थाना क्षेत्र के खासपुर गांव के नजदीक रविवार की देर रात बाइक सवार को गैस सिलिंडर लदी हुई एक ट्रक ने धक्का मार दिया, जिससे बाइक सवार व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मौत की सूचना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. जबकि पुलिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 7, 2017 7:37 AM
ट्रक को पुलिस ने किया बरामद
मनेर : थाना क्षेत्र के खासपुर गांव के नजदीक रविवार की देर रात बाइक सवार को गैस सिलिंडर लदी हुई एक ट्रक ने धक्का मार दिया, जिससे बाइक सवार व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.
मौत की सूचना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. जबकि पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है. बताया जाता है कि गौरेयास्थान, टाटा कॉलनी निवासी रामजी राय (40 साल) अपनी बाइक से पटना किसी कार्य से पटना गये हुए थे. वापस घर लौट रहे थे. इसी बीच खासपुर गांव के नजदीक तेज रफ्तार में रही गैंस सिलिंडर लदा ट्रक ने बाइक को जोरदार धक्का मार दिया. इससे बाइक सवार रामजी राय बाइक के साथ सड़क पर गिर गये.
सिर में चोट लगने के कारण उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची मनेर पुलिस ने ट्रक को जब्त कर थाने ले आयी है. इधर परिजनों ने सोमवार को शव का दाह-संस्कार कर दिया. इस संबंध में थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ने बताया कि मृतक के परिजनों ने आवेदन नहीं दिया है. साथ ही शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया गया. लेकिन ग्रामीणों के सूचना पर ट्रक को जब्त किया गया है.
शिकायत के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version