राज्य सरकार गंभीर : संजय

पटना. जदयू के मुख्य प्रवक्ता विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि राज्य सरकार बिहार कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षाओं को लेकर उठ रहे सवाल को गंभीरता से ले रही है. सरकार इतनी सक्षम है कि वो किसी भी मामले को हलके में नहीं लेती है. बीएसएससी मामले में एसआइटी की गठन कर दी गयी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 7, 2017 7:51 AM
पटना. जदयू के मुख्य प्रवक्ता विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि राज्य सरकार बिहार कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षाओं को लेकर उठ रहे सवाल को गंभीरता से ले रही है.
सरकार इतनी सक्षम है कि वो किसी भी मामले को हलके में नहीं लेती है. बीएसएससी मामले में एसआइटी की गठन कर दी गयी है. पर्चा लीक मामले में सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. आयोग के तरफ से पर्चा लीक के मामले को महज अफवाह ठहराये जाने से उलट सीएम नीतीश कुमार ने इस पर कड़ा ऐतराज जताया व जांच के आदेश दिये हैं. सीएम ने कहा कि मामले की जांच मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह और डीजीपी पीके ठाकुर खुद करेंगे. सिंह ने कहा कि पटना पुलिस ने इस केस को सनसनीखेज मामलों की लिस्ट में शामिल कर स्पेशल इन्वेस्टिगेटिव टीम भी बना दी है. पटना के एसएसपी मनु महाराज के नेतृत्व में इस एसआइटी का गठन किया गया है.
टीम में एएसपी राकेश दूबे, डीएसपी राजेश कुमार, कोतवाली डीएसपी, नवादा डीएसपी के साथ-साथ इओयू के एसपी भी हैं.सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार कभी किसी के दबाव में काम नही करते हैं. जो राजनैतिक और समाजिक रूप से जो सही होता है वही फैसला लेते हैं. कानून अपने स्तर पर काम कर रहा है, जिस पर भी आरोप लगेंगे उसकी जांच होगी. उन्होंने कहा कि पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी को अपना कुनबा देखना चाहिए, जहां भ्रष्टाचारियों की पूरी फेहरिस्त है.

Next Article

Exit mobile version