पटना : बिहार के वैसे युवाओं के लिए खुशखबरी है, जो बैंक में प्रोबेशनरी अधिकारी के रूप में जॉब करना चाहते हैं. जानकारी के मुताबिक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने प्रोबेशनरी ऑफिसर के 2313 पदों पर भर्ती के लिये आवेदन आमंत्रित किया है. नोटिफिकेशन में बताया गया है कि इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी 7 फरवरी से 6 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन अप्लाई कर सकते हैं. बैंक द्वारा दिये गये निर्देशों के मुताबिक वैकेंसी में 313 बैकलॉग पद है. जानकारी के मुताबिक 2312 पदों में से सामान्य वर्ग के लिए 1010 पद हैं. वहीं बैकलॉग में सबसे ज्यादा अनुसूचित जाति और जनजाति के लिए 200 पद रखे गये हैं. वहीं दूसरी ओर एससी के लिए 47 और ओबीसी के लिए 66 पदों पर वैकेंसी निकाली गयी है. इसकी परीक्षा 29 से 30 अप्रैल और 6-7 मई को आयोजित होगी. जिसका रिजल्ट 17 मई तक आ जायेगा.
इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 6 मार्च है. जो भी इच्छुक आवेदक हैं वह आज से ही आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के बाद 15 अप्रैल तक अपने कॉल लेटर को नेट से डाउनलोड किया जा सकता है. बैंक की तैयारी कराने वाले जानकारों का मानना है कि इस परीक्षा में मैथ, रीजनिंग, कंप्यूटर एप्टीट्यूड, डाटा एनालिसिस, इंटरप्रिटेशन, बैंकित अवेयरनेस के अलावा अर्थव्यवस्था से प्रश्न पूछे जायेंगे. कुल मिलाकर 155 प्रश्न पूछे जायेंगे और जिसके लिए तीन घंटे का समय निर्धारित होगा.