पटना : बिहार विधान सभा का 97 वां स्थापना दिवस समारोह में सभी की निगाहें राजद प्रमुख लालू प्रसाद को तलाश रही थी. समारोह में शामिल होने के लिए विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी द्वारा सभी वर्तमान और पूर्व सदस्यों को आमंत्रित किया गया था. जैसे ही मुख्यमंत्री का आगमन हुआ लोग लालू प्रसाद को लेकर चर्चा करने लगे. समारोह में राजद प्रमुख लालू प्रसाद के परिवार के चारों सदस्य शामिल नहीं हुए. न तो खुद पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद, नहीं पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के अलावा उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव और नहीं स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ही समारोह में शामिल हुए.
समारोह के कार्ड में उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव का नाम संबोधित करनेवालों की सूची में भी शामिल था. हालांकि इसका जवाब शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी ने यह कहते हुए दिया कि न तो लालू प्रसाद की रक्तदान करने की है और नहीं राबड़ी देवी का. उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव पटना से बाहर हैं तो इस समारोह में शामिल होने का उनका सवाल ही नहीं