BSSC पेपर लीक मामले में SIT की बड़ी कार्रवाई, सचिव के घर हुई छापेमारी
पटना : बिहार कर्मचारी चयन आयोग के प्रश्नपत्र लीक मामले में विशेष जांच टीम कड़ी कार्रवाई कर रही है. इसी क्रम में एसआइटी की टीम बीएसएससी के सचिव परमेश्वर राम के घर छापेमारी की है. सूचना के मुताबिक छापेमारी देर तक चली. इससे पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कड़ी प्रतिक्रिया के बाद विशेष जांच टीम […]
पटना : बिहार कर्मचारी चयन आयोग के प्रश्नपत्र लीक मामले में विशेष जांच टीम कड़ी कार्रवाई कर रही है. इसी क्रम में एसआइटी की टीम बीएसएससी के सचिव परमेश्वर राम के घर छापेमारी की है. सूचना के मुताबिक छापेमारी देर तक चली. इससे पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कड़ी प्रतिक्रिया के बाद विशेष जांच टीम का गठन किया गया है. टीम ने मंगलवार इस मामले में एक व्यक्ति की गिरफ्तारी भी की है.
गौरतलब हो कि बीएसएससी के पेपर लीक होने के बाद से आयोग की कार्यशैली पर सवाल खड़ा हो गया है. कई छात्र संगठन इसका विरोध कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री ने इसकी जानकारी मिलने के बाद इस पर कड़ा एतराज जताते हुए कहा कि इस मामले की जांच मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह और डीजीपी स्वयं करेंगे. हालांकि आयोग इस मामले में किसी तरह की चूक से इनकार कर रहा है. आयोग का कहना है कि यह सब अफवाह है. वहीं दूसरी ओर सूत्रों की माने तो छापेमारी में सचिव के घर से कुछ संदिग्ध कागजात मिलने की बात सामने आ रही है.