19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BSNL का बिहार के ग्राहकों को आकर्षक ऑफर, असीमित कॉल के साथ डेटा भी

पटना : सरकारी कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड ने अपने उपभोक्ताओं के लिए बाजार में उपलब्ध मौजूदा डाटा एसटीबी पर चार गुना तक अतिरक्त डाटा की पेशकश की है. बीएसएनएल बिहार परिमंडल के मुख्य महाप्रबंधक किशोर कुमार ने आज यहां संवाददाताओं को संबोधित करते हुए बीएसएनएल द्वारा शुरू किये गये नये टैरिफ प्लान के बारे […]

पटना : सरकारी कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड ने अपने उपभोक्ताओं के लिए बाजार में उपलब्ध मौजूदा डाटा एसटीबी पर चार गुना तक अतिरक्त डाटा की पेशकश की है. बीएसएनएल बिहार परिमंडल के मुख्य महाप्रबंधक किशोर कुमार ने आज यहां संवाददाताओं को संबोधित करते हुए बीएसएनएल द्वारा शुरू किये गये नये टैरिफ प्लान के बारे में बताया कि बाजार में उपलब्ध मौजूदा डाटा एसटीबी पर चार गुना तक अतिरिक्त डाटा की पेशकश की गयी है.

आकर्षक ऑफर

उन्होंने बताया कि वर्तमान में 291 रुपये वाले एसटीवी में 28 दिनों की वैधता के साथ 2 जीबी डाटा की जगह अब 8 जीबी दी जा रही है. किशोर ने बताया कि अत्यधिक डाटा उपयोग करने वाले उपभोक्ताओं के लिए 78 रुपये वाले एसटीवी में 05 दिनों की वैधता के साथ एक जीबी डाटा के बदले अब 2 जीबी डाटा दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सभी एसटीवी पर अब अतिरिक्त डाटा दिया जा रहा है. बीएसएनएल पहले ही अपने सभी कनेक्शनों पर 300 एमबी नि:शुल्क डाटा दे रहा है जो आगामी 28 फरवरी तक जारी रहेगा.

सिर्फ बिहार के लिए

किशोर ने बताया कि पिछले कुछ सप्ताह के दौरान कई आकर्षक योजनाओं की शुरुआत की गयी है जिसमें नए कनेक्शन लेने वालों के लिए 30 और 90 दिनों की वैधता वाले क्रमश: 149 रुपये और 439 रुपये का एफआसी शामिल है. उन्होंने कहा कि 149 रुपये के प्लान वाउचर पर 30 दिनों के लिए बीएसएनएल नेटवर्क पर असीमित वॉयस कॉल :लोकल अथवा एसटीडी: के साथ अन्य नेटवर्क पर प्रतिदिन 30 मिनट का फ्री कॉल :लोकल अथवा एसटीडी के अलावा 300 एमबी डाटा उपलब्ध कराया जा रहा है.

डाटा के साथ कॉल भी

बीएसएनएल बिहार परिमंडल के मुख्य महाप्रबंधक किशोर कुमार ने बताया कि 439 रुपये के प्लान वाउचर पर 90 दिनों के लिए बीएसएनएल नेटवर्क पर असीमित वॉयस कॉल :लोकल अथवा एसटीडी तथा अन्य नेटवर्क पर प्रतिदिन 30 मिनट का फ्री कॉल लोकल अथवा एसटीडी के अलावा प्लस 300 एमबी डाटा उपलब्ध कराया जा रहा है. उन्होंने बताया कि 28 दिनों की वैधता वाले 101 रुपये के एसटीवी पर बीएसएनएल नेटवर्क पर असीमित वॉयस काल :लोकल अथवा एसटीडी के अलावा 300 एमबी डाटा तथा 339 रुपये वाले. एसटीवी पर सभी नेटवर्क पर असीमित वॉयस काल लोकल अथवा एसटीडी: के अलावा। जीबी डाटा उपलब्ध कराया जा रहा है.

एक पैसे में दो सेकेंड

किशोर ने बताया कि सभी नेटवर्क पर एक पैसे में प्रति 2 सेंकेड की काल दर वाली 15 दिनों की वैद्यता वाले 16 रुपये का, 30 दिनों की वैधता वाले 44 रुपये का, 60 दिनों की वैधता वाले 69 रुपये का, 90 दिनों की वैद्यता वाले 122 रुपये एवं 209 रुपये का आकर्षक एसटीवी उपलब्ध है. उन्होंने बताया कि एसटीवी 44 में 10 रुपये का, 69 में 20 रुपये का, 122 में 40 रुपये एवं 209 में 120 रुपये का टाक टाइम भी दिया जा रहा है.

पोस्टपेड का डाटा भी बढ़ा

किशोर ने बताया कि पोस्टपेड मोबाइल ग्राहकों के लिए 1125 रुपये का प्लान जिसमें पूर्व में प्रति माह मात्र. जीबी फ्री डाटा उपलब्ध हुआ करता था उसे बढ़ाकर अब 10 जीबी कर दिया गया जबकि प्लान 1525 जिसमें पहले मात्र 5 जीबी फ्री डाटा उपलब्ध था उसे अब 30 जीबी डाटा कर दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें