भारत और नेपाल के दबाव में दुबई से खींच कर लाया होदा को

काठमांडू एयरपोर्ट पर दो दिन पहले ही खुफिया एजेंसियों को सूचना देकर भेजा आतंकी शमसुल को पटना : नेपाल की राजधानी काठमांडू में गिरफ्तार हुए आतंकी शमसुल होदा को उनके तीन साथियों मुजाहिर अंसारी, आशीष सिंह और उमेश कुमार कुर्मी के साथ दुबई से सीधे खींच कर डीपोर्ट किया गया है. करीब 15 दिन पहले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 8, 2017 8:03 AM
काठमांडू एयरपोर्ट पर दो दिन पहले ही खुफिया एजेंसियों को सूचना देकर भेजा आतंकी शमसुल को
पटना : नेपाल की राजधानी काठमांडू में गिरफ्तार हुए आतंकी शमसुल होदा को उनके तीन साथियों मुजाहिर अंसारी, आशीष सिंह और उमेश कुमार कुर्मी के साथ दुबई से सीधे खींच कर डीपोर्ट किया गया है. करीब 15 दिन पहले इस मामले में शमसुल का नाम सामने आने पर नेपाल और भारत की सरकार यूएई (संयुक्त अरब अमीरात) पर लगातार दबाव बनाने में लगी हुई थी.
इसी का नतीजा है कि 15 दिन से भी कम समय में यूएई की सरकार ने शमसुल होदा और उसके तीन साथियों को जबरन वहां से एक विमान से काठमांडू के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा भेज दिया, जहां से चारों आरोपियों को एनआइए की विशेष टीम और नेपाल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इन चारों को डिपोर्ट करने के पहले भारत और नेपाल की जांच एवं खूफिया एजेंसियों को इसकी सूचना दे दी गयी थी. इस बात की सटीक जानकारी दे दी गयी थी कि इन्हें किस विमान से कितने बजे भेज जा रहा है. इंटरपोल के अधिकारी इन आरोपियों के साथ थे.
प्राप्त सूचना के अनुसार, यूएई से इन चारों को शनिवार (4 फरवरी) की दोपहर में ही डिपोर्ट कर दिया गया था. इसके बाद से इन्हें काठमांडू में ही रखकर पूछताछ की गयी थी. शमसुल समेत चारों संदिग्ध नेपाल के ही रहने वाले हैं. शमसुल दक्षिणी नेपाल के कलैया इलाके का रहने वाला है. हालांकि यह माना जा रहा है कि वह यहां आकर कई साल पहले बस गया है. मूल निवासी वह किशनगंज जिले के आसपास का रहने वाला है. इस बात की फिलहाल जांच चल रही है. शेष तीन संदिग्ध नेपाल में ही अलग-अलग स्थानों के रहने वाले हैं.
शमसुल को कलैया लाया गया और उसके घर की पहचान करने के साथ ही यहां रची गयी आतंकी साजिश के बारे में विस्तृत जानकारी ली गयी. अब तक की जांच में यह बात
सामने आयी है कि शमसुल समेत सभी चारों का नाम सामने आने के बाद ये लोग नेपाल से दुबई बचने के लिए भाग गये थे. सभी संदिग्ध आतंकियों से रॉ, एनआइए और आइबी की संयुक्त टीम कई पहलूओं पर गहन पूछताछ कर रही है.

Next Article

Exit mobile version