तेजस्वी ने प्रभु से की मुलाकात, कहा- शीघ्र पूरी हों लंबित रेल परियोजनाएं

नयी दिल्ली : बिहार में रेलवे की लंबित मांगों को जल्द पूरा करने को लेकर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने रेल मंत्री सुरेश प्रभु से मुलाकात की. उन्होंने रेल ओवर ब्रिज सहित रेलवे से जुड़ी कई मांगों से रेल मंत्री को अवगत कराया. रेल मंत्री ने अपने अधिकारियों को बुलाकर राज्य सरकार की मांग पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 8, 2017 8:17 AM
नयी दिल्ली : बिहार में रेलवे की लंबित मांगों को जल्द पूरा करने को लेकर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने रेल मंत्री सुरेश प्रभु से मुलाकात की. उन्होंने रेल ओवर ब्रिज सहित रेलवे से जुड़ी कई मांगों से रेल मंत्री को अवगत कराया. रेल मंत्री ने अपने अधिकारियों को बुलाकर राज्य सरकार की मांग पर तत्काल विचार करने का निर्देश दिया.
रेल मंत्री ने आश्वस्त किया कि दो से तीन माह में आरओबी निर्माण को लेकर उसका डीपीआर तैयार कराया जायेगा. डीपीआर बनाने का काम इरकॉन या बिहार राज्य पुल निर्माण निगम करेगी. इस मामले में दोनों विभाग के सचिव अलग बैठक कर निर्णय लेंगे. रेल मंत्री से मिलने के बाद उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि राज्य में स्टेट हाइवे पर 53 आरओबी को रेल मंत्रालय की मंजूरी मिल चुकी है.
इसके अलावा हाजीपुर में दो व छपरा में चार आरओबी निर्माण में पचास-पचास फीसदी हिस्सेदारी को लेकर एग्रीमेंट हुआ था. उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा है कि केंद्र सरकार सौतेला व्यवहार कर रही है. बिहार को जो मदद मिलनी चाहिए वह नहीं मिल रही है. बिहार अपने बलबूते अपना विकास कर रहा है. यदि राज्य में हो रहे विकास की दिशा में केंद्र सरकार थोड़ा भी सहयोग करती, तो आज बिहार बहुत आगे निकल गया होता.
यूपी में सपा- कांग्रेस चुनाव जीतेगी : उपमुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में सपा व कांग्रेस की ही जीत होगी. जिस तरह से बिहार में भाजपा का सफाया हुआ है, उसी तरह का सफाया उत्तर प्रदेश में भी होगा.
सड़क निर्माण में जायका करेगी सहयोग
सड़कों के निर्माण को लेकर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने जायका के कंट्री डायरेक्टर के साथ विस्तार से विमर्श किया. राज्य में कुछ सड़कों के निर्माण में जायका ने दिलचस्पी ली है. राज्य में राघोपुर में रिंग रोड का निर्माण, जिला सड़कों के चौड़ीकरण, कई प्रमुख शहरों में बाइपास निर्माण सहित अन्य सड़कों को लेकर जायका से सहयोग लेने पर विचार हो रहा है.
राज्य सरकार ने राज्य के हर कोने से पटना पहुंचने के अधिकतम सीमा पांच घंटे का लक्ष्य रखा है. कुछ सूदूर इलाकों में अभी भी सड़कों की स्थिति खराब है. नये सड़कों के निर्माण व उसके रखरखाव तथा सड़कों के विस्तार के लिए जायका की ओर से सहमति जतायी गयी है. जायका के प्रतिनिधि के साथ बातचीत में पथ निर्माण विभाग के सचिव पंकज कुमार, बिहार राज्य पथ विकास निगम के सीजीएम विजयशंकर उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version