13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हादसा रोकने को सेंट जेवियर हाइस्कूल के पास बनाया जायेगा फुट ओवरब्रिज

कवायद. नगर निगम की सशक्त स्थायी समिति की बैठक में हुआ फैसला अगली बैठक में बजट प्रारूप पेश करने का दिया गया निर्देश पटना : नगर निगम गांधी मैदान के पास स्थित सेंट जेवियर हाइस्कूल के पास सड़क पार करने के लिए फुट ओवरब्रिज का निर्माण करेगा. इसके लिए निगम अभियंताओं को डीपीआर बनाकर अगली […]

कवायद. नगर निगम की सशक्त स्थायी समिति की बैठक में हुआ फैसला
अगली बैठक में बजट प्रारूप पेश करने का दिया गया निर्देश
पटना : नगर निगम गांधी मैदान के पास स्थित सेंट जेवियर हाइस्कूल के पास सड़क पार करने के लिए फुट ओवरब्रिज का निर्माण करेगा.
इसके लिए निगम अभियंताओं को डीपीआर बनाकर अगली सशक्त स्थायी समिति में पेश करने का निर्देश दिया गया है. यह निर्णय मंगलवार को सशक्त स्थायी समिति की बैठक में लिया गया. बैठक की अध्यक्षता मेयर अफजल इमाम ने की. बैठक में मेयर ने कहा कि सेंट जेवियर हाइस्कूल के प्रिंसिपल की ओर से दुर्घटना से बचाव के लिए इस तरह का निर्माण करने का अनुरोध किया गया था. इसलिए इस तरह की पहल की जा रही है. नयी विज्ञापन नीति के अलावा लगभग दो घंटे चली बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये. बैठक में सशक्त स्थायी समिति के संजीव कुमार, आभा लता सहित अन्य मौजूद थे.
डस्टबीन पर चिपका परचा तो कार्रवाई
समिति ने निर्णय लिया कि शहर में विभिन्न जगहों पर लगाये गये डस्टबीन पर कोचिंग संस्थान से लेकर अन्य लोग परचा चिपका देते हैं. इससे डस्टबीन खराब दिखता है. मेयर ने बताया कि निगम ऐसे काम करनेवालों पर अब कार्रवाई करेगा. निगम की ओर से एेसे लोगों को नोटिस दिया जायेगा. इसके अलावा 400 और डस्टबीन की खरीद का निर्णय लिया गया है. सवा करोड़ की एक रोड स्वीपिंग मशीन की राशि पर स्वीकृति व दस बड़े हाइवा व पांच छोटे हाइवा खरीद करने का निर्णय भी लिया गया.
सरकार से मांगे जायेंगे अफसर : बैठक में बिहार नगर पालिका अधिनियम 2007 के तहत धारा 36, 37, 38 व 39 के प्रस्ताव को भी लाया गया. मेयर ने बताया कि नगर निगम इस धारा के तहत नये पदों को सृजित करेगा. इसमें तकनीकी सहायक, अफसर व अन्य तरह के पद होंगे. उन्होंने कहा कि अगली बैठक में समिति के सामने नये पदों को सृजित कर लाने के लिए कहा गया है.
इन पर भी हुए निर्णय
स्लम बस्ती में जन सुविधा के साथ सफाई को बेहतर करने का निर्णय
जलापूर्ति शाखा से संबंधित पेयजल और बीआरजेपी से 34 पंपों का हस्तानांतरण
इस बार की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये हैं. बजट अभी तैयार नहीं हुआ है. नयी विज्ञापन नीति तैयार करने और फुट ओवरब्रिज बनाने का निर्णय हुआ है.
– अफजल इमाम, मेयर
नयी विज्ञापन नीति जल्द तैयार करने का निर्देश
समिति ने निगम की नयी विज्ञापन नीति जल्द तैयार करने का निर्देश दिया. मेयर के अनुसार पूर्व में जो विज्ञापन नीति आयी है. वह मुंबई नगर पालिका की नकल है और यहां लागू नहीं होता. उन्होंने बताया कि पहले से हाइकोर्ट में इस पर रोक है. उन्होंने कहा कि निगम को विज्ञापन रजिस्ट्रेशन शुल्क से विज्ञापन एजेंसी से वसूलने का अधिकार है. फिलहाल ऐसा नहीं हो रहा है. शहर में वैध से अधिक अवैध विज्ञापन हैं, जिस पर नगर निगम तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करेगा. उन्होंने बाइपास में बड़े अवैध होर्डिंग पर भी नोटिस जारी करने की बात कही.
अनुकंपा बहाली पर होगी जांच : निगम पूर्व में अनुकंपा बहाली की जांच भी करेगा. मेयर ने कहा कि प्रमंडलीय आयुक्त स्तर से लेकर अन्य जगहों से इसकी शिकायत आ रही है कि पिछले वर्ष निगम मे अनुकंपा में कर्मियों की बहाली हुई है, उनमें कई गड़बड़ियां हैं. इसकी जांच के लिए निगम कार्रवाई करेगा. गौरतलब है कि एक मृतक के नाम पर कई कर्मियों की बहाली से लेकर अन्य शिकायतें आ रही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें