BSSC प्रश्नपत्र लीक मामला : परीक्षा रद्द, आयोग के सचिव सहित दो गिरफ्तार
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गत पांच फरवरी को आयोजित बिहार कर्मचारी चयन आयोग के क्लर्क ग्रेड की परीक्षा का परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक हो गया था, जिसको रद्द किये जाने की आज घोषणा की.साथ ही विशेष जांच टीम ने बीएसएससी के सचिव सहित दो को पुलिस ने आज शाम गिरफ्तार कर लिया. […]
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गत पांच फरवरी को आयोजित बिहार कर्मचारी चयन आयोग के क्लर्क ग्रेड की परीक्षा का परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक हो गया था, जिसको रद्द किये जाने की आज घोषणा की.साथ ही विशेष जांच टीम ने बीएसएससी के सचिव सहित दो को पुलिस ने आज शाम गिरफ्तार कर लिया. पटना स्थित पुराना सचिवालय में आज मंत्रिपरिषद की बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए नीतीश ने कहा कि मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह और पुलिस महानिदेशक पी के ठाकुर की प्राथमिक रिपोर्ट के आधार पर राज्य सरकार ने बीएसएससी के क्लर्कग्रेड की परीक्षा को रद्द कर दिया है.
जांच का दिया था सीएम ने आदेश
इस परीक्षा को रद्द किये जाने की घोषणा करने के पूर्व मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव सहित अन्य अधिकारियों से इसको लेकर विस्तृत बैठक की थी. उल्लेखनीय है कि गत 6 फरवरी को नीतीश ने कहा था कि बिहार कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा में प्रश्न पत्र लीक होने से संबंधित जो खबरें समाचार पत्रों में आयी है उसके आलोक में मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक से उन्होंने बात की है. उन्हें निर्देश दिया है कि इस मामले की गहराई से हर पहलू की जांच की जाये. सभी दृष्टिकोण से जांच कराने का निर्देश दिया गया है.
दो गिरफ्तार
गत पांच फरवरी को उक्त परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक होने पर नवादा जिला में बीएसएससी की परीक्षा के दौरान इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के जरिये परीक्षार्थियों को नकल कराने वाले 28 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था, जबकि एसएससी द्वारा प्रश्नपत्र लीक होने से इनकार किया गया था. मुख्यमंत्री के निर्देश के आलोक में इस मामले की जांच के लिए पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनु महाराज के नेतृत्व में एक विशेष जांच टीम का गठन किया गया था. इस मामले में बीएसएससी के सचिव परमेश्वर राम के आवास की तलाशी लिए जाने के बाद बीती रात्रि पुलिस ने पूछताछ के लिए उन्हें हिरासत में लिया था और पूछताछ के बाद आज शाम उन्हें और एक अन्य कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया. पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनु महाराज ने बताया कि प्रश्नपत्र लीक मामले में बीएसएससी के सचिव परमेश्वर राम और एक अन्य कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
सचिव को रिमांड पर लेगी पुलिस
अबतक इस मामले में कई लोग गिरफ्तार हो चुके हैं. जांच लगातार आगे बढ़ रही है. पुलिस से मिल रही जानकारी के मुताबिक डाटा इंट्री ऑपरेटर को भी एसआइटी ने गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही विशेष जांच टीम ने मीडिया को बताया कि सचिव परमेश्वर राम को पुलिस जल्द ही रिमांड पर लेगी. मामले में पटना एसएसपी मनु महाराज ने मीडिया को बताया कि मीडिया की रिपोर्ट पर ही एसआइटी ने अपनी जांच की. उन्होंने कहा कि आयोग के सचिव परमेश्वर राम और डाटा ऑपरेटर अविनाश के खिलाफ पुख्ता सबूत हैं. मिल रही जानकारी के मुताबिक पेपर लीक कांड के आरोपी आयोग के सचिव परमेश्वर राम और डाटा इंट्री ऑपरेटर अविनाश की पटना सिटी कोर्ट में पेशी हुई है.
वसूली गयी थी रकम-रिपोर्ट
मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि बिहार कर्मचारी चयन आयोग के क्लर्क ग्रेड की इस परीक्षा के लिए प्रत्येक उम्मीदवार से दो से पांच लाख वसूला गया था. विदित हो कि इससे पूर्व बिहार विद्यालय समिति द्वारा प्लस 2 परीक्षा में टापर्स घोटाले के बाद परीक्षा में धांधली मामले में समिति के अध्यक्ष लालकेश्वर सिंह, उनकी पत्नी एवं पूर्व जदयू विधायक उषा सिन्हा और वैशाली जिला के एक महाविद्यालय के प्राचार्य बच्चा राय सहित कई अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया था.