20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नाविकों और अपराधियों में भिड़ंत

मनेर : थाना क्षेत्र के हल्दीछपरा, संगम घाट के समीप बुधवार की अहले सुबह बालू लाद कर जा रहे नाविकों व अपराधियों के बीच रंगदारी को लेकर मुठभेड़ हो गयी. इस दौरान अपराधियों ने नाविकों पर अत्याधुनिक गैर लाइसेंसी हथियारों से ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. गोली की तड़तड़ाहट से नाविकों में अफरा-तफरी मच गयी. किसी […]

मनेर : थाना क्षेत्र के हल्दीछपरा, संगम घाट के समीप बुधवार की अहले सुबह बालू लाद कर जा रहे नाविकों व अपराधियों के बीच रंगदारी को लेकर मुठभेड़ हो गयी. इस दौरान अपराधियों ने नाविकों पर अत्याधुनिक गैर लाइसेंसी हथियारों से ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी.

गोली की तड़तड़ाहट से नाविकों में अफरा-तफरी मच गयी. किसी तरह नाविक अपनी जान बचा कर भागे. घटना से आक्रोशित नाविकों ने अपराधियों को गिरफ्तार करने व जबरन पैसा वसूली को रोकने की मांग को लेकर छह घंटे तक सड़क जाम कर दी.

बताया जाता है कि बुधवार की अहले सुबह गंगा नदी से बालू निकासी कर कई नाविक अपनी- अपनी नावों को लेकर मनेर, बलवंत टोला संगम से होते हुए पटना–बख्तियारपुर की ओर जा रहे थे. इसी बीच संगम के नजदीक दो नावों पर सवार होकर अत्याधुनिक हथियार से लैस होकर करीब एक दर्जन की संख्या में अपराधी पहुंचे और रंगदारी वसूली करने लगे. नाविकों ने रंगदारी देने से इनकार किया, तो नाविकों और अपराधियों में झड़प हो गयी.

इसके बाद अपराधियों ने हवाई फायरिंग के साथ-साथ नाविकों पर भी गोलियों की बौछार कर दी. फायरिंग होते ही नाविकों में भगदड़ मच गई. नाविकों ने इधर-उधर भाग कर अपनी-अपनी जान बचायी.

इसी बीच अपराधियों ने मारपीट कर शेरपुर के नाविक वकील साव से 15 हजार रुपये छीन लिये, जबकि सर्वणा, ब्रह्मचारी निवासी दिलीप मांझी की नाव गोलियां लगने से क्षतिग्रस्त हो गयी. झड़प में दिलीप मांझी, वकील साव व दिनेश मांझी घायल हो गये. इसके बाद गुस्साये दर्जनों नाविकों ने नदी में नावों का परिचालन बंद करते हुए गौरेयास्थान मंदिर के नजदीक सड़क पर उतर गये. नाविक अपराधियों की गिरफ्तारी व पैसे वसूली को बंद कराने की मांग करते हुए एनएच 30 को जाम कर दिया. सूचना पर पहुंची मनेर पुलिस को देख कर प्रदर्शनकारी नाविकों का गुस्सा और भड़क गया. वे आरोप लगाने लगे कि पुलिस की मिलीभगत से जबरन नदी घाटों पर नाविकों से पैसे की वसूली की जा रही है.

काफी मशक्कत के बाद कार्रवाई का आश्वासन देने के बाद लोग सड़क से हटे. सड़क जाम सुबह सात बजे से लेकर दोपहर के एक बजे तक रहा. इस कारण एनएच पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी.बता दें कि मनेर में सोन व गंगा में धड़ल्ले से अवैध तरीके से बालू उत्खनन जारी है. इस संबंध में थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ने सभी आरोप को खारिज करते हुए कहा कि गोलीबारी की घटना की सूचना नहीं है. मारपीट की जानकारी है. इस मामले में नाविकों ने अपने आवेदन में किसी को नामजद नहीं किया है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें