दो घरों से पांच लाख रुपये की संपत्ति चोरी
पटना सिटी : मालसलामी व खाजेकलां थाना क्षेत्रों में बंद मकानों के तालाें को तोड़ चोरों ने पांच लाख रुपये से अधिक की संपत्ति चोरी कर ली. पीड़ित की ओर से थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है. पुलिस दर्ज मामले में छानबीन की बात कह रही है. मालसलामी के तथागत नगर निवासी प्रकाश कुमार […]
पटना सिटी : मालसलामी व खाजेकलां थाना क्षेत्रों में बंद मकानों के तालाें को तोड़ चोरों ने पांच लाख रुपये से अधिक की संपत्ति चोरी कर ली. पीड़ित की ओर से थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है.
पुलिस दर्ज मामले में छानबीन की बात कह रही है. मालसलामी के तथागत नगर निवासी प्रकाश कुमार ने दर्ज मामले में पुलिस को बताया कि वह घर में ताला बंद कर तीन फरवरी को झारखंड गया था. छह फरवरी को रूम में रहनेवाले मेट ने सूचना दी कि घर का ताला टूटा है. वहां से जब वापस आया, तो देखा कि एलइडी टीवी, चांदी का सिक्का व कपड़ा समेत अन्य कीमती सामान गायब हैं. चोरी गये सामान की कीमत लगभग एक लाख रुपये से अधिक है.
दूसरी ओर, खाजेकलां के बरकत खां अखाड़ा निवासी राकेश कुमार की पत्नी गुड़िया देवी ने दर्ज प्राथमिकी में पुलिस को बताया कि शादी में शामिल होने परिवार के लोग दानापुर गये थे, जब लौटे, तो देखा कि मकान व अलमारी के ताले टूटे हैं और जेवरात समेत 80 हजार रुपये गायब हैं. जेवरात की कीमत लगभग तीन लाख रुपये से अधिक होगी. पुलिस दर्ज मामले में छानबीन की बात कह रही है. दूसरी ओर, आलमगंज के चैलीटांड़ निवासी राजकुमार की बाइक सिटी कोर्ट के पास से चोरी हो गयी है. पुलिस छानबीन कर रही है.