Advertisement
गौरीचक में 1800 पाउच शराब के साथ दो गिरफ्तार
मसौढ़ी/फुलवारी/फतुहा : गौरीचक पुलिस ने बुधवार की देर शाम थाना के दौलतपुर गांव के पास सुमो गाड़ी समेत दो अंतरराज्यीय शराब तस्कर को सैकड़ों पाउच देसी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया . गिरफ्तार दोनों तस्कर झारखंड के देवघर के रहनेवाले बताये जाते हैं. दोनों झारखंड से देसी शराब लाकर गाड़ी से इलाके में घूम- […]
मसौढ़ी/फुलवारी/फतुहा : गौरीचक पुलिस ने बुधवार की देर शाम थाना के दौलतपुर गांव के पास सुमो गाड़ी समेत दो अंतरराज्यीय शराब तस्कर को सैकड़ों पाउच देसी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया . गिरफ्तार दोनों तस्कर झारखंड के देवघर के रहनेवाले बताये जाते हैं. दोनों झारखंड से देसी शराब लाकर गाड़ी से इलाके में घूम- घूम कर चिह्नित जगहों पर आपूर्ति किया करते थे .ऐसा पुलिस का मानना है
.
पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है .इस बाबत थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने बताया कि ऐसी सूचना पहले से ही मिल रही थी कि कुछ लोग गाड़ी से आकर थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों के अलावा फतुहा एवं अन्य थाना क्षेत्रों में शराब के पाउच की आपूर्ति कर रहे हैं.
बुधवार की देर शाम सूचना मिली कि दौलतपुर गांव के पास एक गाड़ी पर कुछ लोगों को संदिग्ध अवस्था में देखा गया है .पुलिस ने दौलतपुर गांव की घेराबंदी कर उक्त गाड़ी को पकड़ी.
तलाशी के दौरान गाड़ी से बारह बोरे में भरा 200 एमएल की देसी शराबका 1800 पाउच बरामद किया गया .साथ ही गाड़ी से दो लोगों को भी दबोचा गया, जिनकी पहचान झारखंड के देवघर के रामदेव मोदी के पुत्र सोहन उर्फ छोटे व देवघर के मोहनपुर थाना के रिसिया गांव के नब्बी महतो के पुत्र बल्ली महतो के रूप में की गयी है पुलिस गिरफ्तार दोनों तस्करों से पुछताछ कर रही है .
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement