15 से इफको-बॉब किसान क्रेडिट कार्ड योजना शुरू
पटना : इफको के प्रबंध निदेशक डॉ उदय शंकर अवस्थी ने कहा कि बिहार के किसानों के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा-इफको-किसान क्रेडिट योजना शुरू होगी. 15 फरवरी से शुरू होने वाली इस किसान क्रेडिट कार्ड से किसान पचीस सौ रुपये तक की इफको की खाद, बीज, बीमा आदि की खरीद कर सकेंगे. इसके लिए उन्हें […]
पटना : इफको के प्रबंध निदेशक डॉ उदय शंकर अवस्थी ने कहा कि बिहार के किसानों के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा-इफको-किसान क्रेडिट योजना शुरू होगी. 15 फरवरी से शुरू होने वाली इस किसान क्रेडिट कार्ड से किसान पचीस सौ रुपये तक की इफको की खाद, बीज, बीमा आदि की खरीद कर सकेंगे. इसके लिए उन्हें एक माह तक कोई सूद नहीं देना होगा. एक माह तक भुगतान नहीं करने की स्थिति में 8.8 प्रतिशत की दर से ब्याज देना होगा.
एसके मेमोरियल हाल में बुधवार को आयोजित इफको के स्वर्ण जयंती समारोह के मौके पर आयोजित किसान एवं सहकारी सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि यदि क्रेडिट कार्ड पर लिये धन का नियमित पेमेंट किया जायेगा तो क्रेडिट लिमिट भी बढ़ा दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि यह एक प्रयोग है. यदि सफल हुआ तो इसे आगे और बढ़ाया जायेगा.
उन्होंने कहा कि इफको के 50 वें साल के मौके पर बिहार में इफको की सदस्यता और समितियों को निबंधन शुरू किया जायेगा. इफको वैसे समितियों को ही सदस्यता देगी जिनका उर्वरक का व्यवसाय कम से कम एक सौ टन सालाना होगा.
अवस्थी ने कहा कि हम बिहार के किसानों को खेती का प्रशिक्षण, कैशलेस खरीद समेत अन्य प्रशिक्षण भी देने का निर्णय लिया है. उन्होंने कहा कि सहकारिता को अस्तित्व बचाने के लिए टेक्नोलोजी के साथ चलना होगा. अन्यथा सहकारिता का अस्तित्व खत्म हो जायेगा. तकनीकी के उपयोग मामले में सहकारिता काफी पीछे है. इफको ने 25 साल पहले तकनीकी का प्रयोग शुरू कर दिया था.
उन्होंने कहा कि आज टेक्नोलोजी के उपयोग के बदौलत इफको 425 करोड़ की पूंजी और 50 हजार करोड़ की संपत्ति वाली संस्था है. इफको पर कोई बकाया या ऋण नहीं है. भारत सरकार पर ही सब्सिडी की राशि बाकी है.
21 वीं सदी को गति की सदी और संवाद की सदी बताते हुए उन्होंने कहा कि इस साल हम बिहार के सभी सहकारी संस्थाओं को इफको डिजिटल से जोड़ देगा. इससे किसानों को उनके उत्पाद की दर, खेती की सभी सुनाएं मिलती रहेगी. अवस्थी ने कहा कि आज जितने लोग कार्यक्रम में शामिल हैं यदि वे अपना मोबाइल नंबर दिये हैं तो वे हमारे डिजिटल एप से जुड़ जायेंगे. गुरुकुल के बच्चों के बिहार की संस्कृति की अच्छी प्रस्तुति पर उनके आवास की बेहतर व्यवस्था के लिए दस लाख रुपये देने की घोषणा भी की.
करते हुए उन्होंने कार्यक्रम के उद्घोषक के लिए ढाइ हजार और कलाकारों के लिए एक-एक हजार रुपये व प्रशस्ति पत्र देने की घोषणा की. अवस्थी ने कहा कि इफको देश में 26 लाख नीम का पेड़ लगाकर क्रांति शुरू करेंगे. इससे जहां ऑक्सीजन का प्रोडक्शन बढ़ेगा और कार्बन डायऑक्साइड की मात्रा घटेगी. अवस्थी ने कहा कि नीम के बीज 15 रुपये किलो की दर से हमारे किसी कार्यालय में बेच सकते हैं.
इसके पूर्व इफको के योगेंद्र कुमार, पीके द्विवेदी, रमेश चौबे, राज किशोर त्रिपाठी, बिस्कोमान के अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह, इफको के निदेशक प्रेम चंद्र मुंशी, विनय शाही समेत बड़ी संख्या में सहकारी संस्थाओं के नेताओं ने संबोधित किया. इसके पूर्व कलाकारों ने बिहार की पूरी संस्कृति को अपने गीत, जोगिरा और नृत्य से मंचन कर लोगों को भव विभोर कर दिया.