BPSC पीटी की तिथि बढ़ेगी या नहीं फैसला आज
पटना : पटना हाइकोर्ट ने बिहार लोक सेवा आयोग की 12 फरवरी को होनेवाली 60वीं से 62वीं संयुक्त प्रतियोगिता (प्रारंभिक) परीक्षा के एडमिट कार्ड की गड़बडियों को लेकर गुरुवार को फैसला सुनायेगा. जस्टिस डाॅ रविरंजन ने बुधवार को मामले की सुनवाई की. याचिकाकर्ता के वकील ने कहा कि तीन दिन बाद परीक्षा होनी है. ऐसे […]
पटना : पटना हाइकोर्ट ने बिहार लोक सेवा आयोग की 12 फरवरी को होनेवाली 60वीं से 62वीं संयुक्त प्रतियोगिता (प्रारंभिक) परीक्षा के एडमिट कार्ड की गड़बडियों को लेकर गुरुवार को फैसला सुनायेगा. जस्टिस डाॅ रविरंजन ने बुधवार को मामले की सुनवाई की. याचिकाकर्ता के वकील ने कहा कि तीन दिन बाद परीक्षा होनी है. ऐसे में बड़ी संख्या में एडमिट कार्ड में हुई गड़बड़ियों को सुधार कर पाना संभव नहीं है. इसलिए परीक्षा की तिथि बढ़ाना जरूरी है. हालांकि, कोर्ट ने उनसे कहा कि जब आयोग ने इसके लिए कई बार मौका दिया, तो आप कैसे छूट गये.