BSSC पेपर लीक मामले पर बोले रघुवंश, लोगों का उठ जाएगा विश्वास

पटना : बिहार कर्मचारी चयन आयोग (बीएसएससी) की दो चरणों की हुई परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक मामलेपर सूबे की राजनीति गरमा गयी है. महागठंबधन सरकार में शामिल राजद के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह ने इसको लेकर नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला है. रघुवंश प्रसाद ने कहा कि सूबे में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 9, 2017 11:38 AM

पटना : बिहार कर्मचारी चयन आयोग (बीएसएससी) की दो चरणों की हुई परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक मामलेपर सूबे की राजनीति गरमा गयी है. महागठंबधन सरकार में शामिल राजद के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह ने इसको लेकर नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला है. रघुवंश प्रसाद ने कहा कि सूबे में शिक्षा का बुरा हाल है. पहले टॉपर घोटाला हुआ और फिर अब बीएसएससी परीक्षा का पेपर लीक हो गया.

एकसमाचार चैनलसे बातचीतमेंरघुवंश प्रसाद ने यह बातें कहीं. उन्होंने कहा कि अगर ऐसा चलता रहा तो लोगों का विश्वास उठ जाएगा.साथ ही उन्होंने कहा कि सूना है कि टीइटी एग्जाम बगैर पास किए लोग शिक्षक बहाल हो गये अब उसकी भी जांच हो रही है. रघुवंश प्रसाद ने कहा कि यह सब निगरानी और पार्दशिता में कमी के कारण हो रहा है. सही तरीके से मॉनिटरिंग करने की जरूरत है.

उधर, जदयू के प्रवक्ता संजय सिंह ने रघुवंश प्रसाद के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि हंगामा करना हमारा मकसद नहीं है, कोशिश है कि सूरत बदलनी चाहिए. रघुवंश बाबूराजद के सम्मानित नेता है और महागठबंधन की सरकार है. ऐसे बयान देकर अपने नेताओं को जूता मारने की कोशिश करते हैं. जदयू प्रवक्ता ने कहा कि सरकार ने पेपर लीक मामले में तुरंत एसआइटी का गठन किया गया है और 24 घंटे के भीतर आरोपी जेल भेजे गये. रघुवंश बाबू को चिंता करने की जरुरत नहीं है वो ऐसा बयान देते हैं जैसा प्रतिपक्ष के नेता हैं.

Next Article

Exit mobile version