पटना : पटना हाइकोर्ट ने आज अपने एक फैसले में कहा है कि बिहार लोक सेवा आयोग की पीटी परीक्षा 12 फरवरी को ही आयोजित होगी. कोर्ट ने 60वीं और 62वीं संयुक्त प्रतियोगिता पीटी परीक्षा के एडमिट कार्ड में हुई गड़बड़ी को लेकर आज अपना फैसला सुनाया. कोर्ट ने साफ कहा कि रविवार को होने वाली पीटी परीक्षा की तारीख को आगे नहीं बढ़ाया जा सकता.
इससे पहले जस्टिस डॉ रविरंजन ने बुधवार को मामले की सुनवाई की . याचिकाकर्ता के वकील ने कहा कि तीन दिन बाद परीक्षा होनी है. ऐसे में बड़ी संख्या में एडमिट कार्ड में हुई गड़बड़ियों को सुधार कर पाना संभव नहीं है. इसलिए परीक्षा की तिथि बढ़ाना जरूरी है. हालांकि, कोर्ट ने उनसे कहा कि जब आयोग ने इसके लिए कई बार मौका दिया, तो आप कैसे छूट गये. 642 पदों पर होनी है बहाली. इसी के लिये परीक्षा ली जानी है. इसमें सबसे अधिक बिहार प्रशासनिक सेवा के 244 पद हैं.