आइजीआइएमएस में कल से ओपन हार्ट सर्जरी की सुविधा

पटना : ओपन हार्ट सर्जरी के लिए अब मरीजों को अब दिल्ली, मुंबई और लखनऊ का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. पटना के इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान आइजीआइएमएस) में ही ओपन हार्ट सर्जरी की सुविधा 11 फरवरी यानी शनिवार से शुरू हो जायेगी. स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव अस्पताल के कॉर्डियक सेंटर का उद्घाटन करेंगे. इससे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2017 6:59 AM
पटना : ओपन हार्ट सर्जरी के लिए अब मरीजों को अब दिल्ली, मुंबई और लखनऊ का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. पटना के इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान आइजीआइएमएस) में ही ओपन हार्ट सर्जरी की सुविधा 11 फरवरी यानी शनिवार से शुरू हो जायेगी. स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव अस्पताल के कॉर्डियक सेंटर का उद्घाटन करेंगे. इससे अब मरीजों को एक ही छत के नीचे सारी सुविधाएं मिलने लगेंगी. इसमें तीन ओटी और तीन कैथ लैब की सुविधा मिलने लगेगी. कार्डियक आइसीयू और रिकवरी रूम भी बन गया है.
उद्घाटन के दिन से ही ओपन हार्ट सर्जरी भी होने लगेगी. यहां दिल की हर गंभीर बीमारी का इलाज अब संभव होगा. अपर चिकित्सा अधिकारी डॉ मनीष मंडल के मुताबिक मोबाइल कोरोनरी केयर यूनिट की सुविधा मिलेगी. अगर मरीज परेशानी की शिकायत करते हैं, तो डॉक्टर एंबुलेंस लेकर उनके घर पहुंच जायेंगे. मरीज के घर पर ही इसीजी, खून आदि की जांच करेंगे.
इसके बाद इलाज किया जायेगा. इसके लिए अस्पताल का नंबर जारी किया जायेगा. संबंधित नंबर पर मरीज या फिर उनके परिजनों को फोन करना होगा. वहीं, ओपन हार्ट सर्जरी के लिए मात्र 50 हजार रुपये लिये जायेंगे, जबकि प्राइवेट अस्पतालों में दो से ढाई लाख रुपये देने पड़ते हैं. कॉर्डियक सेंटर में 50 बेडों की व्यवस्था की गयी है.

Next Article

Exit mobile version