अधीक्षक के खिलाफ महिला थाने में की शिकायत
पटना : एनएमसीएच के अधीक्षक आनंद प्रसाद सिंह व एक अन्य कर्मचारी के खिलाफ एक मेट्रन ने लिखित शिकायत महिला थाने में की है. महिला थानाध्यक्ष नीलमणीने बताया कि मेट्रन द्वारा यह जानकारी दी गयी है कि उनके जूनियर को गलत प्रक्रिया के तहत सीनियर बनाया जा रहा है.उन्होंने इस संबंध में कार्रवाई करने के […]
पटना : एनएमसीएच के अधीक्षक आनंद प्रसाद सिंह व एक अन्य कर्मचारी के खिलाफ एक मेट्रन ने लिखित शिकायत महिला थाने में की है. महिला थानाध्यक्ष नीलमणीने बताया कि मेट्रन द्वारा यह जानकारी दी गयी है कि उनके जूनियर को गलत प्रक्रिया के तहत सीनियर बनाया जा रहा है.उन्होंने इस संबंध में कार्रवाई करने के लिए लिखित शिकायत दी है. फिलहाल इस मामले में किसी प्रकार की प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी है, मामला विभागीय है और जांच करायी जा रही है.
अधीक्षक आनंद प्रसाद सिंह ने बताया कि सारा आरोप गलत है. मेट्रन व उनके पति ही उनके चैंबर में आये थे और अपनी ऊंची पहुंच होने का दावा करते हुए देख लेने की धमकी दी थी. उन्हें महिला थाना से फोन आया था और रविवार को बुलाया गया है.