बिना सरकारी निर्देश बढ़ा दिया ऑटो का किराया
पटना : ऑटो चालकों ने मनमाना तरीके से सिटी स्टेशन से पटना जंकशन और राजेंद्र नगर से सिटी स्टेशन रूट का किराया बढ़ा दिया है. किराये में 2 रुपये से पांच रुपये तक वृद्धि की गयी है. ऑटो चालक संगठन पटना जिला महिला-पुरुष ऑटो रिक्शा चालक संघ ने बकायदा पोस्टर लगाकर किराया वृद्धि की घोषणा […]
पटना : ऑटो चालकों ने मनमाना तरीके से सिटी स्टेशन से पटना जंकशन और राजेंद्र नगर से सिटी स्टेशन रूट का किराया बढ़ा दिया है. किराये में 2 रुपये से पांच रुपये तक वृद्धि की गयी है.
ऑटो चालक संगठन पटना जिला महिला-पुरुष ऑटो रिक्शा चालक संघ ने बकायदा पोस्टर लगाकर किराया वृद्धि की घोषणा की है. रेट लिस्ट भी मनमाना तरीके से तैयार कर चालकों के बीच बांट दिया गया है. इधर, क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार को पूरे मामले की जानकारी तक नहीं है. लेटरपैड पर छपे रेट लिस्ट में संघ ने कहा है कि पिछले सात सालों से किराया वृद्धि नहीं की गयी है. इस दौरान पेट्रोल-डीजल के दाम में अप्रत्याशित वृद्धि की गयी है.
ऐसे में किराया बढ़ाना मजबूरी है. संघ के महासचिव नवीन मिश्रा ने कहा है कि साजिश के तहत पोस्टर चिपकाये गये हैं. संघ इसकी पुष्टि नहीं करता. जो ऑटो चालक बढ़ा किराया ले रहे हैं, वे खुद जिम्मेदार हैं. नवीन मिश्रा ने अपने पूर्व संगठन पटना जिला ऑटो रिक्शा चालक संघ के महासचिव राजकुमार झा पर साजिश रचने का आरोप लगाया है. राजकुमार झा ने कहा नवीन मिश्रा का संगठन पहले से यात्रियों का दोहन करता रहा है.