Advertisement
रविदास के संदेश को आत्मसात करने की जरूरत : राज्यपाल
रविदास के संदेश को आत्मसात करने की जरूरत : राज्यपाल कार्यक्रम. महावीर मंदिर में संत रविदास जयंती का आयोजन पटना : संत रविदास जी की जयंती के आयोजन की सार्थकता यही है कि हम उनके संदेशों को आत्मसात करें. रविदास जी के संदेशों में प्रगतिशीलता है, समस्याओं और चुनौतियों से निबटने के प्रति संकल्पित होने […]
रविदास के संदेश को आत्मसात करने की जरूरत : राज्यपाल
कार्यक्रम. महावीर मंदिर में संत रविदास जयंती का आयोजन
पटना : संत रविदास जी की जयंती के आयोजन की सार्थकता यही है कि हम उनके संदेशों को आत्मसात करें. रविदास जी के संदेशों में प्रगतिशीलता है, समस्याओं और चुनौतियों से निबटने के प्रति संकल्पित होने की प्रेरणा है तथा गौरवशाली भारत देश और समरस समाज के सपनों को साकार करने के प्रति मानवीय प्रयासों का विजयघोष है.
ये बातें राज्यपाल रामनाथ कोविंद ने महावीर मंदिर परिसर में आयोजित संत रविदास जयंती समारोह को संबोधित करते हुए कहीं. राज्यपाल ने कहा कि संत रविदास गृहस्थ थे, लेकिन ईश्वर के प्रति भक्ति भाव उनके मन में कूट-कूट कर भरा हुआ था. उन्होंने ऐसे समाज की कल्पना की थी, जहां धनी, गरीब, ऊंच नीच, सभी एक समान इज्जत के साथ रहें, सबको अन्न मिले, सब आनंद के साथ रहें और विषमता व सारे भेदभाव मिट जायें.
महावीर मंिदर ने समाज को एक सूत्र में जोड़ने के लिए ‘रामावत संगत’ की स्थापना की है, जिसमें एक साथ भोजन और एक साथ भजन की बात सबसे मुख्य है. राज्यपाल ने कहा कि मंिदर द्वारा इसके लिए किये गये प्रयास प्रशंसनीय हैं. बिहार के पूर्व मुख्य सचिव विजय शंकर दूबे ने कहा कि संत रविदास ने सामाजिक समता और भक्ति का संदेश दिया, जो मानवता के लिए अत्यंत प्रेरणादायी है. पूर्व गृह सचिव जिया लाल आर्य ने संत रविदास को भारतीय मनीषा का अनुपम रत्न बताया. आचार्य कुणाल किशोर ने संत रविदास को परम ज्ञानी, महान संत, तथा सामाजिक समता का अग्रदूत भक्त कवि बताते हुए एक कविता पढ़ी. कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति राजेंद्र प्रसाद ने किया.
पटना : नौबतपुर के मालतीधारी कालेज में शुक्रवार को संत रविदास जयंती मनायी गयी. समारोह को संबोधित करते हुए जदयू के वरिष्ठ नेता और विधान पार्षद प्रो रणवीर नंदन ने कहा कि संत रविदास लोगों की नजर में सामाजिक और आध्यात्मिक जरूरत पूरा करने वाले मसीहा थे.
वे एक महान संत दर्शन शास्त्री, कवि और समाज सुधारक थे. कार्यक्रम का संचालन प्राचार्य डाॅ कन्हैया प्रसाद सिन्हा ने किया. इस मौके पर राज्य उपभोक्ता संरक्षण आयोग की सदस्य रेणु सिन्हा ने भी अपने विचार व्यक्त किये.
दानापुर. बेलतल स्थित आंबेडकर दलित प्रहरी कार्यालय में शुक्रवार को संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की जयंती मनायी गयी. इस अवसर पर संस्था के सचिव राम विलास दास , बैजनाथ प्रसाद, मुनिचंद, घुघूली राम, सर्वानंद राम, दशरथ राम, रामानुज राम, कांशी राम, छोटन प्रसाद, रामचंद्र रजक, उषा किरण, नरेश, आरएन पुसिया , मोती लाल आजाद, अनिल, धर्मेँद्र व सुमंगल राम आदि मौजूद थे.
खगौल : शुक्रवार को बजरंग दल की ओर से सरारी गुमटी के समीप संत शिरोमणि गुरु रविदास महाराज की जयंती पर नगर में भव्य शोभायात्रा बैंडबाजों के साथ निकाली गयी. शोभायात्रा का मार्ग में अनेक स्थानों पर स्वागत किया गया.
मुख्य अतिथि कामेश्वर चौपाल व सुग्रीव जी ने संत रविदास जी महाराज की जीवनी पर प्रकाश डाला . मौके पर स्वामी परमानंद गोस्वामी, आशुतोष श्रीवास्तव, अनामिका सिंह, मनोज केसरी,जनार्दन प्रसाद, रजनीश कुमार, संजय कुमार,अवधेश कुमार, गौरी, सुनील, विष्णु ,सतीश आदि मौजूद थे.
पटना सिटी : संत शिरोमणि भक्त रविदास की शुक्रवार को जयंती समारोह मनायी गयी. इसमें वक्ताओं ने कहा कि संत रविदास ने शिक्षा,सद्भावना व मानवता का संदेश दिया था.गुरुवाणी प्रचार सेवा केंद्र में जयंती समारोह आयोजित हुई,जिसमें प्रो लाल मोहर उपाध्याय की रची पुस्तक श्री गुरु ग्रंथ साहिब में संत रविदास की वाणी का विमोचन विधान पार्षद डॉ दिलीप कुमार जायसवाल ने किया.
संत रविदास की जयंती पर बिहार प्रांतीय पाटलिपुत्र रविदास महासभा की ओर से नून के चौराहा से शोभायात्रा निकाली गयी, जिसकी अध्यक्षता पूर्व पार्षद आनंद मोहन कुमार ने की.वहीं, संत रविदास मानव कल्याण समिति की ओर से शोभायात्रा निकाली गयी.
और उदरहमापुर में जयंती मनायी गयी. अध्यक्षता राहुल कुमार दास व संचालन गोकुल नंदन चौधरी ने की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement