पटना : दो सड़क दुर्घटनाओं में तीन की मौत, हंगामा

पटना : मुजफ्फरपुर में जहां कल रफ्तार के कहर ने मौत का तांडव मचाया और दस लोग काल के गाल में समा गये. वहीं आज बिहार की राजधानी पटना में तेज रफ्तार की वजह से अलग-अलग घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि इस घटना में कई लोग गंभीर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 11, 2017 2:14 PM

पटना : मुजफ्फरपुर में जहां कल रफ्तार के कहर ने मौत का तांडव मचाया और दस लोग काल के गाल में समा गये. वहीं आज बिहार की राजधानी पटना में तेज रफ्तार की वजह से अलग-अलग घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि इस घटना में कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं. जिनका इलाज स्थानीय अस्पतालों में चल रहा है. बताया जा रहा है कि पहली घटना खुसरूपुर थाना के बैकटपुर की है,जहां सिलेंडर लदे एक ट्रक ने दो लोगों को कुचल दिया. दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी. घटना में एक महिला और उसकी बेटी गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. उनका इलाज पीएमसीएच में चल रहा है.

दूसरी घटना बाढ़ की है, जहां कोचिंग जा रहे छात्र को एक तेज गति ट्रक ने टक्कर मार दी. घटना में छात्र की मौत हो गयी. मृतक की पहचान दाहौर गांव के रहने वाले अजय कुमार के रूप में हुई है. घटना के बाद गुस्साये लोगों ने नेशनल हाइवे 31 को जाम कर दिया और हंगामा करने लगे. वहीं पहली घटना के बाद भी स्थानीय ग्रामीणों ने एनएच 30 को जाम कर दिया. बाद में प्रशासन ने समझा-बुझाकर किसी तरह मामले को शांत कराया और आवागमन शुरू हो सका.

Next Article

Exit mobile version