नोटबंदी को लेकर लालू ने दिया PM मोदी के बारे में आपत्तिजनक बयान

पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने एक बार फिर नोटबंदी के मसले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया है. लालू ने कहा है कि इस प्रधानमंत्री ने पूरे देश को पागलकर दिया है. लालू यादव ने एक न्यूज एजेंसी से बातचीत में कहा कि नोटबंदी के बाद से स्थिति काफी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 11, 2017 5:45 PM

पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने एक बार फिर नोटबंदी के मसले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया है. लालू ने कहा है कि इस प्रधानमंत्री ने पूरे देश को पागलकर दिया है. लालू यादव ने एक न्यूज एजेंसी से बातचीत में कहा कि नोटबंदी के बाद से स्थिति काफी नाजुक हो गयी है. बिजनेस की स्थिति खराब है. उन्होंने कहा कि नोटबंदी में बिजनेस से बोहनी नहीं हुआ, वहीं बाजार पूरी तरह ठप हो गया, उल्टे लोग जो पैसा जमा किया, उनलोगोंको नोटिस जारी कर रहा है कि तुम यह पैसा कहां से लाया. केतना का नोट कौन था. बताओ इस तरह का भला कौन हिसाब रखेगा. पागल बनाके छोड़ दिया ई प्रधानमंत्री सबको.

गौरतलब हो कि इससे पूर्व भी लालू प्रसाद यादव पीएम मोदी को अंकल पोड्जर की संज्ञा दे चुके हैं. नोटबंदी के बाद से लगातार लालू प्रसाद यादव नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते रहे हैं. लालू प्रसाद नोटबंदी के बाद लोगों के पास आ रहे आयकर विभाग के नोटिस के बारे में बता रहे थे. उन्होंने इससे पहले नोटबंदी के खिलाफ महाधरना का भी आयोजन किया था. जिसमें पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी शामिल हुई थीं.

Next Article

Exit mobile version