बांटी जायेगी मुफ्त में दवा खुलेगा पॉली क्लिनिक
रेडक्रॉस ने लगाया रक्तदान शिविर पटना सिटी : राज्यपाल रामनाथ कोविंद ने कहा कि रेडक्राॅस सोसाइटी गांव में अभिवंचित वर्गों के बीच जाकर सेवा दे. राज्यपाल रविवार को मंगल तालाब स्थित मातृ शिशु कल्याण केंद्र परिसर में आयोजित भारतीय रेडक्राॅस सोसाइटी की ओर से आयोजित रक्तदान शिविर के उद्घाटन के अवसर पर बोल रहे थे. […]
रेडक्रॉस ने लगाया रक्तदान शिविर
पटना सिटी : राज्यपाल रामनाथ कोविंद ने कहा कि रेडक्राॅस सोसाइटी गांव में अभिवंचित वर्गों के बीच जाकर सेवा दे. राज्यपाल रविवार को मंगल तालाब स्थित मातृ शिशु कल्याण केंद्र परिसर में आयोजित भारतीय रेडक्राॅस सोसाइटी की ओर से आयोजित रक्तदान शिविर के उद्घाटन के अवसर पर बोल रहे थे. राज्यपाल ने कहा कि सोसाइटी की ओर से केंद्र में रक्त अधिकोष की स्थापना की जायेगी.
साथ ही परिसर में पॉली क्लिनिक भी स्थापित कर मुफ्त दवाओं का वितरण किया जायेगा. सोसाइटी को निर्देशित करते हुए उन्होंने कहा कि युवाओं को उत्साह के साथ रेडक्राॅस की सदस्यता ग्रहण करना चाहिए. राज्यपाल ने कहा कि स्वास्थ्य जांच शिविर व नेत्रदान शिविर आयोजित करने के साथ ही प्राकृतिक आपदा के समय भी पीड़ित मानवता की सेवा करनी चाहिए. इससे पहले सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ विनय बहादुर सिन्हा, उपाध्यक्ष उदय शंकर प्रसाद सिंह व दिनेश कुमार जायसवाल ने राज्यपाल का स्वागत किया.
अध्यक्ष डॉ विनय बहादुर सिन्हा ने ब्लड बैंक की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि डेढ़ करोड़ की लागत से भवन का जीर्णोद्धार कराया जायेगा. इसके बाद ब्लड बैंक बनेगा. संचालन महासचिव नगीना शर्मा ने व धन्यवाद ज्ञापन चेयरमैन गोविंद कानोडिया ने किया. सभा को उपाध्यक्ष उदय शंकर प्रसाद सिंह, डॉ डीके श्रीवास्तव, डॉ शंकर नाथ व डॉ आरएन सिंह ने भी संबोधित किया.