डॉक्टरों की हड़ताल कल ओपीडी सेवा रहेगी बाधित

पटना :डॉक्टरों पर लगातार हो रहे हमलों को देखते हुए बिहार स्वास्थ्य सेवा संघ (भासा) ने 14 फरवरी को कार्य बहिष्कार का निर्णय लिया है. इस दिन सभी अस्पताल में डॉक्टर इमरजेंसी छोड़ कार्य बहिष्कार करेंगे व धरना देंगे. भासा महासचिव डॉ रणजीत कुमार ने रविवार को बैठक के बाद जानकारी देते हुए कहा कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 13, 2017 8:08 AM
पटना :डॉक्टरों पर लगातार हो रहे हमलों को देखते हुए बिहार स्वास्थ्य सेवा संघ (भासा) ने 14 फरवरी को कार्य बहिष्कार का निर्णय लिया है. इस दिन सभी अस्पताल में डॉक्टर इमरजेंसी छोड़ कार्य बहिष्कार करेंगे व धरना देंगे. भासा महासचिव डॉ रणजीत कुमार ने रविवार को बैठक के बाद जानकारी देते हुए कहा कि बिहार में इन दिनों डॉक्टर डर के साये में काम कर रहे हैं. आये दिन हो रहे डॉक्टरों पर हमले के बावजूद भी स्वास्थ्य विभाग और पुलिस प्रशासन दोषियों पर कार्रवाई नहीं कर रही है. यही वजह है कि डॉक्टरों ने अब कार्य बहिष्कार करने का निर्णय लिया है. डॉ रणजीत ने कहा कि आइएमए ने भी भासा का समर्थन किया है.
कल की हड़ताल से अलग हुए 1735 डॉक्टर
पटना. राज्य में भासा द्वारा मंगलवार को आयोजित हड़ताल से डाॅ अखिलेश कुमार और डाॅ अमिताभ कुमार के गुट ने अपने को अलग कर लिया है. हाजीपुर में चिकित्सक की डीएसपी द्वारा की गयी पिटायी के विरोध में भासा ने पूरे राज्य में चिकित्सकों के हड़ताल का आह्वान किया है.
इधर इस हड़ताल से राज्य के स्वास्थ्य सेवा के नव नियुक्त 1735 डाॅक्टरों के गुट ने अपने को अलग कर लिया है. रविवार को भासा चिकित्सकों के दूसरे गुट ने आपात बैठक कर सर्व सम्मति से निर्णय लिया कि वह हड़ताल से अलग रहकर मरीजों की सेवा करेंगे. डाॅ अमिताभ ने कहा कि वे डीएसपी द्वारा की गयी मारपीट का विरोध करते हैं.

Next Article

Exit mobile version