चौक चौराहों पर लगायी जायेगी वाटर एटीएम

पटना : स्मार्ट सिटी के तहत एरिया बेस शहर को डेवलप करने का प्रस्ताव तैयार किया गया है. एरिया बेस डेवलपमेंट के तहत विज्ञापन एजेंसी एसोसिएशन ने नगर आयुक्त को प्रस्ताव दिया है. इसमें कहा गया है कि शहर के सार्वजनिक स्थलों पर वाटर एटीएम लगाने की स्वीकृति दें. नगर आयुक्त यदि प्रस्ताव को स्वीकृति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 13, 2017 8:08 AM
पटना : स्मार्ट सिटी के तहत एरिया बेस शहर को डेवलप करने का प्रस्ताव तैयार किया गया है. एरिया बेस डेवलपमेंट के तहत विज्ञापन एजेंसी एसोसिएशन ने नगर आयुक्त को प्रस्ताव दिया है.
इसमें कहा गया है कि शहर के सार्वजनिक स्थलों पर वाटर एटीएम लगाने की स्वीकृति दें. नगर आयुक्त यदि प्रस्ताव को स्वीकृति दे देते है, तो एसोसिएशन अपने खर्च से निगम क्षेत्र के 20 स्थानों पर वाटर एटीएम लगायेगी. प्रस्ताव में एसोसिएशन ने कहा कि निगम क्षेत्र के गांधी मैदान, स्टेशन गोलंबर, डाकबंगला, मौर्यालोक जैसी 20 जगहों पर वाटर एटीएम मशीन लगायेंगे. मशीन लगाने पर होनेवाली खर्च के साथ साथ मेंटेनेंस कार्य भी एसाेसिएशन अपने स्तर से करेगा. गौरतलब है कि वाटर मशीन लगाने में निगम को एक रुपये का खर्च नहीं होगा और आम लोगों को पीने का स्वच्छ पानी मिलेगा.
निगम क्षेत्र में एक भी सार्वजनिक प्याऊ की व्यवस्था नहीं की गयी है. इस स्थिति में गरमी के दिनों में चिलचिलाती धूप में किसी को प्यास लगती है, तो बोतल बंद पानी ही सहारा लेना पड़ता है. नगर आयुक्त इस प्रस्ताव को शीघ्र मंजूरी देते है, तो एसोसिएशन गरमी शुरू होने से पहले शहर के सभी सार्वजनिक स्थलों पर वाटर एटीएम मशीन लगा देगा.

Next Article

Exit mobile version