लालू प्रसाद को जब सार्वजनिक कार्यक्रम में छोड़नी पड़ी नीतीश कुमार की रिजर्व सीट

पटना :जदयूके राष्ट्रीय अध्यक्ष सह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भले ही सार्वजनिक रूप सेराजद के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को अपना बड़ा भाई बताते हो लेकिन सार्वजनिक कार्यक्रम में लालूप्रसाद को नीतीश कुमार के लिए रखी कुर्सी को खाली कर दूसरी कुर्सी पर बैठना पड़ा. रविवार को जब दोनों प्रमुख नेता ब्रम्हाकुमारीज के एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 13, 2017 12:49 PM
an image

पटना :जदयूके राष्ट्रीय अध्यक्ष सह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भले ही सार्वजनिक रूप सेराजद के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को अपना बड़ा भाई बताते हो लेकिन सार्वजनिक कार्यक्रम में लालूप्रसाद को नीतीश कुमार के लिए रखी कुर्सी को खाली कर दूसरी कुर्सी पर बैठना पड़ा. रविवार को जब दोनों प्रमुख नेता ब्रम्हाकुमारीज के एक सार्वजनिक कार्यक्रम में पहुंचे तोयह नजारा देखने को मिला.

दरअसल, लालू यादव मंच पर आते ही नीतीश कुमार की सीट पर बैठ गये. थोड़ी देर में आयोजकों ने जैसे ही बताया कि वो गलत कुर्सी पर बैठ गये हैं, लालू यादव तुरंत बगल की कुर्सी पर जाकर बैठ गये. हालांकि ये पूरा मामला कुछसेकेंड का था लेकिन राजैनतिक गलियारों में ये चर्चा का विषय बन गया. नीतीश कुमार इस कार्यक्रम में थोड़ी देर बाद आए और दोनों एक दूसरे के अगल बगल में बैठे.

इससे पहले भी गुरु गोबिंद सिंह के कार्यक्रम समारोह में लालू यादव को पीएम माेदी और नीतीश कुमार के पास नहीं बैठाया गया था. काफी हो हल्ला होने के बादराजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने सफाई देते हुए कहा था उन्हें इसको लेकर कोई शिकायत नहीं है. हालांकि राजद पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह ने इस मामले में विरोध जताया था.

Next Article

Exit mobile version