डीए के लंबित मामलों का निबटारा जल्द करने के आदेश
पटना : आर्थिक अपराध इकाई (इओयू) के आइजी जितेंद्र सिंह गंगवार ने अपने विभाग की समीक्षा बैठक की. पुलिस मुख्यालय के सभागार में आयोजित बैठक में उन्होंने कहा कि भ्रष्ट लोक सेवकों की आय से अधिक संपत्ति के जितने भी मामले लंबित हैं, उनका निपटारा जल्द करने का आदेश दिया है. इसके लिए उन्होंने सभी […]
पटना : आर्थिक अपराध इकाई (इओयू) के आइजी जितेंद्र सिंह गंगवार ने अपने विभाग की समीक्षा बैठक की. पुलिस मुख्यालय के सभागार में आयोजित बैठक में उन्होंने कहा कि भ्रष्ट लोक सेवकों की आय से अधिक संपत्ति के जितने भी मामले लंबित हैं, उनका निपटारा जल्द करने का आदेश दिया है. इसके लिए उन्होंने सभी लंबित मामलों पर बिहार स्पेशल कोर्ट एक्ट के अंतर्गत चार्जशीट दायर करके ठोस कार्रवाई करने का आदेश दिया है.
इसके अलावा नियंत्रित कांडों या ड्रग्स की तस्करी समेत अन्य सभी आपराधिक मामलों के जरिये संपत्ति जमा करने वाले अपराधियों की संपत्ति को जब्त करने के लिए स्पेशल कोर्ट एक्ट के तहत कार्रवाई करने की बात कही. लंबित पड़े ऐसे मामलों की संख्या करीब 60 है. इन मामलों पर स्पीडी ट्रायल कराने पर चर्चा की गयी.