profilePicture

इंटर परीक्षा : एडमिट कार्ड से वंचित छात्रों के लिए मई में विशेष परीक्षा

सुबह छात्रों का हंगामा, शाम में एलान पटना : इंटर के जिन परीक्षार्थियों को एडमिट कार्ड नहीं मिल पाया है, उनके लिए बिहार बोर्ड विशेष परीक्षा लेगा. सप्लीमेंट्री एग्जाम के रूप में इसका आयोजन मई के अंतिक सप्ताह या जून के प्रथम सप्ताह में होगा. इसकी तिथि की घोषणा जल्द ही की जायेगी. बिहार बोर्ड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 14, 2017 7:52 AM
an image
सुबह छात्रों का हंगामा, शाम में एलान
पटना : इंटर के जिन परीक्षार्थियों को एडमिट कार्ड नहीं मिल पाया है, उनके लिए बिहार बोर्ड विशेष परीक्षा लेगा. सप्लीमेंट्री एग्जाम के रूप में इसका आयोजन मई के अंतिक सप्ताह या जून के प्रथम सप्ताह में होगा. इसकी तिथि की घोषणा जल्द ही की जायेगी. बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आइएएस आनंद किशोर ने सोमवार को बताया कि प्रदेश भर के हजारों परीक्षार्थियों को एडमिट कार्ड नहीं मिल सका है.
इससे वे परेशान हैं. बोर्ड कार्यालय में आकर आवेदन दे रहे हैं. परीक्षार्थियों के हित को देखते हुए बोर्ड ने यह निर्णय लिया है. मालूम हो कि प्रदेश भर से तीन हजार से अधिक परीक्षार्थियों को इंटर परीक्षा का एडमिट कार्ड नहीं मिल पाया है. इससे पहले एडमिट कार्ड से वंचित छात्रों ने सोमवार को लगातार दूसरे िदन पटना समेत राज्य में कई जगहों पर हंगामा व नारेबाजी की.
बोर्ड के अध्यक्ष अानंद किशोर ने बताया कि ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने में जो भी गलतियां स्कूल-कॉलेज या बोर्ड के स्तर पर हुई हैं, उनमें सुधार कर परीक्षा ली जायेगी. इसमें आवेदन या फीस जमा करनेवाले परीक्षार्थी शामिल होंगे. ऐसे कॉलेज, जिन्होंने परीक्षार्थी से आवेदन के पैसे ले लिये हैं, लेकिन चालान जमा नहीं किया और जिन परीक्षार्थी के एडमिट कार्ड में विषय गलत दर्ज हो गया है, इन तमाम गलतियों को सही करने के बाद नया एडमिट कार्ड जारी किया जायेगा.
जून में ही मिलेगा रिजल्ट
सप्लीमेंट्री परीक्षा देनेवाले परीक्षार्थियों को रिजल्ट भी समय से मिलेगा. बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर के अनुसार सप्लीमेंट्री परीक्षा का रिजल्ट जून के अंतिम सप्ताह या जुलाई के प्रथम सप्ताह में मिल जायेगा. बोर्ड की मानें, तो अभी सप्लीमेंट्री परीक्षा में इंटर परीक्षार्थियों को ही शामिल किया जायेगा. लेकिन, अगर मैट्रिक परीक्षा के एडमिट कार्ड में दिक्कतें हुईं, तो मैट्रिक के परीक्षार्थियों को भी सप्लीमेंट्री परीक्षा में शामिल होने का मौका मिलेगा.

Next Article

Exit mobile version