जब Valentine डे के मौके पर तेजस्वी को गुलाब देने के लिए लड़कियों में लग गयी होड़

पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्री एवं राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के छोटे पुत्र तेजस्वी यादव को वेलेंटाइन डे के मौके पर लाल गुलाब देने के लिए लड़कियों की लंबी कतार लग गयी. इस दौरान तेजस्वी यादव ने सबका गुलाब लिया और सबके साथ सेल्फी ली. मालूम हो कि तेजस्वी की गिनती मोस्ट एलिजेबल बैचलर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 14, 2017 9:47 AM

पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्री एवं राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के छोटे पुत्र तेजस्वी यादव को वेलेंटाइन डे के मौके पर लाल गुलाब देने के लिए लड़कियों की लंबी कतार लग गयी. इस दौरान तेजस्वी यादव ने सबका गुलाब लिया और सबके साथ सेल्फी ली. मालूम हो कि तेजस्वी की गिनती मोस्ट एलिजेबल बैचलर में होती रही है. लड़कियों में उनके प्रति दीवानगीको लेकरसमय-समयखबरें भी आती रहती है.

हालही में तेजस्वी के सरकारी वॉट्सएप नंबर पर 44 हजार से ज्यादा लड़कियों ने उनको शादी का प्रस्ताव भेजा था और अब सोमवार को जहानाबाद में तेजस्वी यादव को लड़कियों में गुलाब देने की होड़ लग गयी. दरअसल तेजस्वी को पटना से किसी कार्यक्रम के लिए गया जाना थाऔर इसी क्रम में जहानाबाद के बीएड कॉलेज की लड़कियों को जब पता चला कि तेजस्वी यादव यहां से गुजरने वाले हैं तो कई लड़कियां गुलाब का फूल लेकर उनके स्वागत के लिए कॉलेज के बाहर खड़ी हो गयीं.

सड़क किनारे जब लड़कियों को तेजस्वी ने देखा तो उन्होंने अपने काफिला को रोकने का आदेश दिया. तेजस्वी ने कार से उतर कर 30-40 लड़कियों से गुलाब के फूल भी लिए. लड़कियों ने इस मौके पर तेजस्वी को वैलेन्टाइन्स डे की बधाई भी दी. तेजस्वी ने कार में रवाना होने से पहले सभी का हाथ हिलाकर अभिवादन किया और कईयों ने तेजस्वी के साथ सेल्फी भी ली.

गौर हो कि बीते साल अक्टूबर महीने में बिहार के पथ निर्माण विभाग द्वारा सड़कों की बदहाल स्थिति बताने के लिए जारी किए गए वॉट्सऐप नंबर पर अधिकांश संदेश राज्य के उपमुख्यमंत्री और पथ निर्माण मंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के लिए शादी के प्रस्ताव आने लगे थे. सरकारी वॉट्सऐप नंबर पर 44 हजार से ज्यादा लड़कियों ने तेजस्वी को शादी का प्रस्ताव भेजा था. हालांकि तेजस्वी यादव ने तब साफ किया था कि उनकी शादी को लेकर जो भी फैसला होगा, वो उनके माता-पिता तय करेंगे.

Next Article

Exit mobile version