22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लालू ने राजद विधायकों से की अपील, कहा- मीडिया में जाने से पहले मुझसे पूछ लें

पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने आज अपने विधायकों से अपील करते हुए कहा है कि पार्टीके किसी विधायक को अगर किसी बात को लेकर कोई नाराजगी है तो वे मुझसे सीधे बात करें. उन्होंने कहा कि नाराज विधायक मीडिया में जाने से पहले उनसे पूछ लें. राजद सुप्रीमो ने साथ ही कहा […]

पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने आज अपने विधायकों से अपील करते हुए कहा है कि पार्टीके किसी विधायक को अगर किसी बात को लेकर कोई नाराजगी है तो वे मुझसे सीधे बात करें. उन्होंने कहा कि नाराज विधायक मीडिया में जाने से पहले उनसे पूछ लें. राजद सुप्रीमो ने साथ ही कहा किमैं सभी विधायकों की दिक्कत दूर कर दूंगा.

एकसमाचारचैनलसे खास बातचीत के दौरान लालूप्रसाद महागठबंधन में बढ़तेघमासानकेमद्देनजर डैमेज कंट्रोल के लिए खुद मैदान में उतरे और यह बातें कहीं. मीडिया में हो रही बयानबाजीको लालू प्रसाद ने बेवकूफी करार दिया और कहा, इसका अर्थ की जगह अनर्थ निकाला जा रहा है.

राजद सुप्रीमो ने कहा कि महागठबंधन अटूट है औरमुख्यमंत्रीनीतीश कुमार खुद विधायकों से लेकर कार्यकर्ताओं तक की बात सुनते हैं औरफीड ले रहे हैं. लालू ने कहा कि किसी विधायक की शक्ति कम नहीं होती वो अपनी समस्या को तो सदन तक में उठा सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें