इंटर परीक्षा : 3 वीक्षक और 2 केंद्राधिक्षक निलंबित, मधेपुरा में 9 लोग गिरफ्तार

पटना : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आज पहले दिन इंटर की परीक्षा आयोजित की गयी. पहली पाली में जीव विज्ञान की परीक्षा थी. प्रशासन का अनुभव कुछ अफवाह फैलाने वालों की वजह से शुरुआती दिन ही खराब रहा. सुबह होते ही सोशल मीडिया पर पेपर लीक होने की खबर तैरने लगी. उसके बाद प्रशासन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 14, 2017 8:20 PM

पटना : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आज पहले दिन इंटर की परीक्षा आयोजित की गयी. पहली पाली में जीव विज्ञान की परीक्षा थी. प्रशासन का अनुभव कुछ अफवाह फैलाने वालों की वजह से शुरुआती दिन ही खराब रहा. सुबह होते ही सोशल मीडिया पर पेपर लीक होने की खबर तैरने लगी. उसके बाद प्रशासन के हाथ-पांव फूल गये. प्रशासन ने इसके बाद अपनी जांच शुरू की और बाद में पता चला की प्रश्नपत्र लीक की बात पूरी तरह अफवाह है. उसके बाद बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने ऐसे अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई का निर्देश देते हुए जांच की बात कही.

दूसरी ओर प्रदेश भर के अलग-अलग जगहों पर कदाचार करने की कोशिश और उसे बढ़ावा देने के आरोप में संबंधित जिलाधिकारी द्वारा कार्रवाई की गयी है. मधेपुरा में परीक्षा केंद्र पर 144 धारा में प्रवेश करने और कदाचार करवाने की कोशिश करने पर नौ लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इन लोगों को जेल भेज दिया गया है. वहीं गोपालगंज में इंपोरियल हाई स्कूल के केंद्राधीक्षक रामविलास मांझी को हटा दिया गया है. वहीं दरभंगा के सीएम साइंस कॉलेज के केंद्राधीक्षक अमरेंद्र कुमार झा को निलंबित कर दिया गया है. इसके अलावा सीएम साइंस कॉलेज और एमआरएम कॉलेज, दरभंगा परीक्षा केंद्र से तीन वीक्षक को भी निलंबित किया गया है. केंद्राधीक्षक और तीन वीक्षकों पर परीक्षार्थी का सही से जांच नहीं करने का आराेप है. इन केंद्राधीक्षक और वीक्षकों को बर्खास्त करने की प्रक्रिया की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version