लालू के निर्देश के बाद भी नहीं माने राजद नेता, नीतीश सरकार पर किया तीखा हमला

पटना : बिहार में महागठबंधन की सरकार में शामिल राजद और जदयू के नेताओं की आपस में बयानबाजी का दौर शुरू है. बयानबाजी का स्तर इतना ऊपर जा चुका है कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने यहां तक फरमान जारी कर दिया कि कोई भी नेता मीडिया में जाने से पहले और बयान देने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 14, 2017 8:32 PM

पटना : बिहार में महागठबंधन की सरकार में शामिल राजद और जदयू के नेताओं की आपस में बयानबाजी का दौर शुरू है. बयानबाजी का स्तर इतना ऊपर जा चुका है कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने यहां तक फरमान जारी कर दिया कि कोई भी नेता मीडिया में जाने से पहले और बयान देने से पहले, उनसे एकबार सलाह जरूर ले. हालांकि लगता है कि इसका असर पार्टी के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह पर नहीं पड़ा है. जानकारी के मुताबिक मुजफ्फरपुर में एक चैनल से बातचीत के क्रम में वरिष्ठ राजद नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ने एक बार फिर नीतीश सरकार पर तीखा प्रहार किया है. उन्होंने बातचीत में सरकार को नसीहत देते हुए कहा कि राइट पर्सन एट द राइट पोस्ट की बात उठाई है.

रघुवंश प्रसाद सिंह ने एक निजी चैनल से बातचीत के क्रम में कहा कि नीतीश सरकार सही अधिकारियों की तैनाती नहीं कर रही है. उन्होंने कहा कि थाना से लेकर प्रखंड स्तर तक अधिकारियों की तैनाती का बुरा हाल है. इस मामले में सरकार को एहतियात बरतनी चाहिए. उन्होंने बिहार में हुए टॉपर घोटाला, बीएसएससी पेपर लीक, टीईटी फर्जीवाड़ा और इंजीनियरिंग परीक्षा में हुई धांधली की ओर इशारा करते हुए कहा कि सही अधिकारियों को इन महत्वपूर्ण पदों पर नहीं बैठाने के कारण यह सब हुआ. एक कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे रघुवंश प्रसाद सिंह ने मीडिया से बातचीत में यह बातें कहीं. वहीं दूसरी ओर जदयू ने भी राजद नेताओं पर पलटवार किया है.

Next Article

Exit mobile version