पटना. विधानसभा में विपक्ष के नेता डॉ. प्रेम कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री पद पर सबसे बड़े सहयोगी दल राजद की नजर पड़ी हुई है. इस लिए राजद के विधायकों व नेताओं ने मांग शुरू कर दी है कि राज्य का अगला मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव होंगे. मुख्यमंत्री पद को लेकर महागंठबंधन में टकराव शुरू हो गया है. डा. कुमार ने कहा कि महागंठबंधन के दल राजद, जदयू व कांग्रेस के अंदर लंबे समय से आपसी टकराव चल रहा है. सबसे ज्यादा टकराव राजद व जदयू के बीच है. राजद के नेताओं ने उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को अगला सीएम बनाने की मांग कर डाली है, ऐसे में महागंठबंधन की सरकार कितने दिनों तक चलेगी.
वहीं दूसरी ओर, जदयू के प्रदेश प्रवक्ता नवल शर्मा ने कहा कि राजद नेताओं को अगर गठबंधन में आस्था है तो फिर उन्हें गठबंधन धर्म के प्रति गंभीरता भी दिखानी चाहिए. राजद के कुछ विधायकों द्वारा सात निश्चय का विरोध वस्तुतः विकास का विरोध है जो असह्य है. उन्होंने कहा कि अपनी बातों को उचित फोरम पर रखने के बजाय मीडिया में गैर जिम्मेवार बयानबाजी निहायत ही आपत्तिजनक है. यह बात नहीं भूलनी चाहिए की बिहार की जनता ने नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री चेहरे और विकास के प्रति उनकी ईमानदार प्रतिबद्धता पर अपना विश्वास जता कर महागंठबंधन को अपना आशीर्वाद दिया है और इस विश्वास को तोड़ने वाला कोई भी कृत्य या बयान निंदनीय है.