गर्व एप में करें ग्रामीण विद्युतीकरण की शिकायत

पटना : गांवों में चल रहे विद्युतीकरण से संबंधित कोई भी शिकायत अब ग्रामीण आनलाइन कर सकते हैं. इसके लिए रूरल इलेक्ट्रिफिकेशन कॉरपोरेशन लिमिटेड( आरइसी) ने एक एप लांच किया है. कोई भी व्यक्ति एप के सुविधा कॉलम में जाकर अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं. ग्रामीण विद्युतीकरण के लिए बने मोबाइल एप गर्व ग्रामीण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 15, 2017 7:34 AM
पटना : गांवों में चल रहे विद्युतीकरण से संबंधित कोई भी शिकायत अब ग्रामीण आनलाइन कर सकते हैं. इसके लिए रूरल इलेक्ट्रिफिकेशन कॉरपोरेशन लिमिटेड( आरइसी) ने एक एप लांच किया है. कोई भी व्यक्ति एप के सुविधा कॉलम में जाकर अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं. ग्रामीण विद्युतीकरण के लिए बने मोबाइल एप गर्व ग्रामीण विद्युतीकरण में यह सुविधा दी गयी है.राज्य के गांवों में दीनदयाल उपाध्याय ज्योति ग्राम योजना के तहत बिजली पहुंचायी जा रही है.
काम की प्रगति का बिजली कंपनी के अधिकारी और आरइसी के अधिकारी निरीक्षण करते हैं. लेकिन लोगों की इसमें भागीदारी हो और वे भी काम पर निगरानी रख सकें इसी उदे्श्य से एप लांच किया गया है. शिकायतकर्ता को शिकायत पर हो रही कार्रवाई से भी अवगत कराया जायेगा. लोग यह भी शिकायत कर सकेंगे कि उनके यहां कितने घरों में बिजली पहुंची और कितने में नहीं. काम में कोई गड़बड़ी तो नहीं हो रही है.

Next Article

Exit mobile version