जून से होगा गांधी सेतु के जीर्णोद्धार का काम
पटना : गांधी सेतु के जीर्णोद्धार का काम जून के बाद शुरू होने की संभावना है. सेतु के जीर्णोद्धार को लेकर होनेवाले काम पर अभी पीएमओ से भी कोई निर्देश नहीं मिला है. सेतु पर काम शुरू होने से पहले वैकल्पिक रास्ता तैयार होने का इंतजार हो रहा है. इसमें गंगा नदी पर बन रहे […]
पटना : गांधी सेतु के जीर्णोद्धार का काम जून के बाद शुरू होने की संभावना है. सेतु के जीर्णोद्धार को लेकर होनेवाले काम पर अभी पीएमओ से भी कोई निर्देश नहीं मिला है. सेतु पर काम शुरू होने से पहले वैकल्पिक रास्ता तैयार होने का इंतजार हो रहा है. इसमें गंगा नदी पर बन रहे आरा-छपरा पुल व दीघा-सोनपुर एप्रोच रोड के जून तक पूरे होने की संभावना हैं. इन दोनों पर आवागमन शुरू होने से गांधी सेतु पर वाहनों का दबाव कम होगा. इससे सेतु के जीर्णोद्धार को लेकर होनेवाले काम में सहूलियत होगी. सेतु पर वाहनों का दबाव कम हो, इसकेे लिए चार चक्का वाहनों के आवागमन को लेकर सेतु के बगल में पीपा पुल तैयार हो रहा है.
20 फरवरी तक पीपा पुल तैयार हो जायेगा. सेतु पर जीर्णोद्धार काम को लेकर यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से होने के लिए पटना व वैशाली जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ कई बार बैठक भी हो चुकी है. उपमुख्यमंत्री भी सेतु पर काम शुरू होने को लेकर वैकल्पिक व्यवस्था करने के लिए केंद्र को कह चुके हैं.